NEP vs WI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नेपाल ने वेस्टइंडीज को दी मात

NEP vs WI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 27 2024 6:24PM

नेपाल ने वेस्टइंडीज की A टीम को हरा दिया, जबकि मेहमान टीम ने 205 रनों का विशाल लक्ष्य नेपाल को दिया था। रोस्टन चेस की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे। कप्तान चेस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, 46 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके जड़े।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम A नेपाल दौरे पर है, जहां टीम का आगमन ही चर्चा में रहा। दरअसल, वेस्टइंडीज टीम को अपना सामान एयरपोर्ट के बाहर एक छोटे टेम्पो पर रख कर ले जाना पड़ा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं नेपाल ने वेस्टइंडीज की A टीम को हरा दिया, जबकि मेहमान टीम ने 205 रनों का विशाल लक्ष्य नेपाल को दिया था। 

रोस्टन चेस की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे। कप्तान चेस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, 46 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके जड़े। इससे पहले अलिक एथंज़े ने 47 और कैसी कार्ती ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए। 

नेपाल क्रिकेट टीम ने 205 रनों के विशाल लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान रोहित पौडेल ने 54 गेंदों में 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े, उनके बाद नेपाल के लिए सबसे ज्यादा 24 रन दीपेंद्र सिंह ने बनाए। रोहित पौडेल को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने 4 ओवर में 49 रन दिए, ओबेड मैककॉय ने 4 ओवर में 34 रन दिए। दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़