न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया, टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप से बाहर

New Zealand beat Afghanistan by 8 wickets, Team India out of T20 World Cup
निधि अविनाश । Nov 7 2021 6:44PM

न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सेमिफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने जीत हासिल कर पहले ही सेमिफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भी क्वालीफाई कर लिया है।

टी-20 विश्व कप में सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। बता दें कि इस हार के साथ ही भारत अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। वहीं न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सेमिफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने जीत हासिल कर पहले ही सेमिफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भी क्वालीफाई कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप से हैरान कर देने वाली खबर! Afg-Nz मैच से पहले पिच क्यूरेटर की मौत

इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से बायें हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के आकर्षक अर्धशतक जड़ा। अफगानिस्तान ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां आठ विकेट पर 124 रन बनाये थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़