फॉर्म और प्रदर्शन अच्छा, फिर भी नहीं मिली टी-20 वर्ल्ड कप में जगह, क्या Filler Captain बनकर रह गए हैं शिखर धवन

Shikhar Dhawan
ANI
अंकित सिंह । Sep 13 2022 2:36PM

खास बात यह है कि शिखर धवन को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में एकदिवसीय टीम की कप्तानी भी सौंपी जाती है। शिखर धवन को उस समय टीम की कप्तानी सौंपी जाती है, जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है या फिर भारतीय टीम को किसी कमजोर टीम के खिलाफ खेलना होता है।

टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टी-20 विश्व कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। भारतीय टीम पर इस पर प्रदर्शन का ज्यादा दबाव ही रहेगा। लोगों को इस बात की उम्मीद है कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि, हाल में ही संपन्न हुए एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिसके बाद से कई सवाल भी खड़े हुए। वहीं, टीम इंडिया के चयन के बाद भी सवालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ा सवाल यह भी आ रहा है कि टी-20 विश्वकप के लिए शिखर धवन को टीम में जगह क्यों नहीं मिली है? लोगों की दलील यह भी है कि शिखर धवन की उपस्थिति से भारत के लिए ओपनिंग की समस्या खत्म हो सकती थी।

इसे भी पढ़ें: क्या टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट-रवि शास्त्री के समान रोहित-द्रविण पर भी छायेंगे खतरे के बादल

अब सवाल यह है कि शिखर धवन को टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के लिए जगह क्यों नहीं मिली? हाल के दिनों को देखा जाए तो शिखर धवन को एकदिवसीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है। वह अच्छे लय में नजर आए हैं। साथ ही साथ उनके बल्ले से रन भी निकले हैं। टीम इंडिया के लिए शिखर धवन लंबे समय तक ओपनर रहे हैं। आज भी एकदिवसीय क्रिकेट में जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह टीम के लिए ओपनिंग ही करते हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। शिखर धवन को लेकर जो बीसीसीआई की रणनीति दिख रही है, उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि दिल्ली के इस बल्लेबाज को सिर्फ एकदिवसीय टीम में ही मौका मिलने वाला है। टी 20 में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व दे जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप में मिला इन दो खिलाड़ियों को गोल्डन चांस, 2022 में ही डेब्यू कर काटा विश्व कप टिकट

खास बात यह है कि शिखर धवन को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में एकदिवसीय टीम की कप्तानी भी सौंपी जाती है। शिखर धवन को उस समय टीम की कप्तानी सौंपी जाती है, जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है या फिर भारतीय टीम को किसी कमजोर टीम के खिलाफ खेलना होता है। इस समय भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन एकदिवसीय मुकाबलों में कप्तानी सौंपी जा सकती है। आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। माना जा रहा है कि 2023 में जो एकदिवसीय वर्ल्ड कप होने वाला है उस में शिखर धवन को मौका मिल सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़