टी-20 वर्ल्ड कप में विराट-राहुल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा रोहित के साथ ओपनिंग !

ishan kishan
अंकित सिंह । Oct 9 2021 8:04PM

ईशान किशन ने इस साल के आईपीएल में अपने आखिरी के दो पारी में शानदार बल्लेबाजी की। एक मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 84 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए।

आईपीएल के लीग मैच अब खत्म हो चुके हैं। आईपीएल की टॉप 4 टीम- दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता रही। इन सब के पीछे टी-20 विश्व कप में शामिल खिलाड़ी अपनी तैयारी करने में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली या फिर केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि एक और खिलाड़ी ओपनिंग के लिए अपना दावा मजबूत कर रहा है। और वह कोई और नहीं, बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी के दो पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन हैं। ईशान किशन ने इस साल के आईपीएल में अपने आखिरी के दो पारी में शानदार बल्लेबाजी की। एक मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 84 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए।

ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन टीम की ओपनिंग कर सकते हैं क्योंकि मुंबई इंडियंस के लिए दोनों ने ओपनिंग की और दोनों के बीच साझेदारी अच्छी रही। वहीं, ईशान किशन के एक बयान ने इस बात को लेकर भी चर्चा बढ़ा दी है। दरअसल, ईशान किशन ने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उनसे कहा है कि उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। ईशान किशन के इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं ना कहीं टीम इंडिया में उन्हें ओपनर के तौर पर रखा गया है और रोहित शर्मा के साथ ट्यूनिंग तथा वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उनका दावा मजबूत हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, नए रूप में दिखेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के लिए 13 अक्टूबर को लॉन्च होगी जर्सी

रोहित शर्मा भारत के लिये सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। टी20 में केएल राहुल और कोहली उनके साथ पारी का आगाज करते रहे हैं लेकिन आगामी टी20 विश्व कप में किशन भी यह भूमिका निभा सकते हैं। किशन ने कहा कि मुझे पारी की शुरुआत करना पसंद है और यही बात विराट भाई ने भी कही है। लेकिन शीर्ष स्तर पर आपको हर चीज के लिये तैयार रहना होता है। किशन को खुशी है कि उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है जो कि एक बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के लिये अच्छा है। उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले अच्छी लय में लौटना मेरे लिये और टीम के लिये अच्छा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़