ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे फखर जमान और सलमान आगा

 fakhar zaman and salman agha out  pakistan vs australi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 19 2023 6:45PM

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में फखर जमां और ऑलराउंडर सलमान अली नहीं खेल पाएंगे। जमान घुटने की चोट से उबर रहे हैं जबकि सलमान बुखार से पीड़ित हैं।

पाकिस्तान के चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमां और अस्वस्थ ऑलराउंडर सलमान अली आगा शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जमान घुटने की चोट से उबर रहे हैं जबकि सलमान बुखार से पीड़ित हैं।

पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार को एक बयान में कहा,‘‘फखर जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध रहेगा।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘सलमान अली आगा को बुधवार को अभ्यास सत्र के बाद बुखार हो गया था और वह उससे उबर रहे हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं।’’

जमां अभी तक केवल एक मैच खेल पाए हैं। हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान के शुरुआती मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को टीम में लिया गया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113 और भारत के खिलाफ 20 रन बनाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़