India और Australia के खास क्लब में शामिल हुआ Pakistan, Newzealand को हराने के बाद हासिल की उपलब्धि

pak vs newzealand
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 28 2023 3:39PM

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले के बाद पाकिस्तान की टीम एक खास लिस्ट में शामिल हो गई है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में जीत के साथ इतिहास रचा है। पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात दी है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत पाकिस्तान में हो गई है। सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया, जिसके पाकिस्तान की टीम ने पांच विकेट से आसानी से जीत लिया। इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान की टीम ने खास मुकाम हासिल कर लिया है।

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम अपना सुनहरे दिन देख रही है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को जैसे ही पांच विकेट से मात दी वैसे ही टीम ने खास कारनामा भी कर दिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद पाकिस्तान की टीम दुनिया की चुनिंदा तीन टीमों में शामिल हो गई है जिन्होंने ये इतिहास रचा हुआ है।

हासिल की ये उपलब्धि

पाकिस्तान की टीम अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरह 500 एकदिवसीय मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की जीत कोई आम जीत नहीं रही बल्कि ये पूरी टीम के लिए ऐतिहासिक जीत बन गई है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान दुनिया की तीसरी टीम बन गई है जिसने अब तक 500 एकदिवसीय मुकाबलों में जीत हासिल की है।

पाकिस्तान की टीम ने अब तक कुल 949 मुकाबले जीते हैं जिनमें से पाकिस्तान को 500 मुकाबलों में जीत मिली है। पाकिस्तान ने जैसे ही न्यूजीलैंड को रावलपिंडी में मात दी वैसे ही टीम 500वां मुकाबला जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। टीम के लिए ये बेहद खास उपलब्धि है क्योंकि ऐसा अब तक काफी कम ही टीमें कर सकी है। अब तक पाकिस्तान को कुल 420 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

गेंदबाज फखर जमान रहे जीत के हीरो

इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज फखर जमान का अहम योदगान रहा था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में उन्होंने 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 गेंदों में 117 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 288 रन बनाए जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 48.3 ओर में पांच विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर इस मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़