PAK vs SA: आईसीसी ने लगाया इन तीन पाकिस्तानियों पर भारी जुर्माना, जानें पूरा मामला

Pakistan Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 13 2025 3:44PM

शाहीन अफरीदी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आईसीसी ने शाहीन पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। शाहीन मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीत्जके से भिड़ गए थे। इन दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। आईसीसी ने इसी वजह से शाहीन शाहीन को सजा सुनाई है।

आईसीसी ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। उसने शाहीन अफरीदी, सउद शकील और कामरान गुलाम को सजा सुनाई है। आईसीसी ने गुरुवार को एक्स के जरिए इसकी जानकारी शेयर की। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया था। इस मुकाबले के दौरान तीनों ने आईसीसी के नियमों को तोड़ा था। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान ये तीनों ही  खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में आ गए थे। 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आईसीसी ने शाहीन पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। शाहीन मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीत्जके से भिड़ गए थे। इन दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। आईसीसी ने इसी वजह से शाहीन शाहीन को सजा सुनाई है। 

आईसीसी ने सउद शकील और कामरान गुलाम पर 10-10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। कामरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर आए थे। दक्षिण अफ्रीका की पारी के 29वें ओवर के दौरान टेम्बा बावुमा के रन आउट कर दिया गया। इसके बाद दोनों ने बावुमा के पास आकर आक्रामक अंदाज दिखाया था। इन दोनों ने आईसीसी के नियमों को तोड़ा है। इसी वजह से सजा दी गई है। इन सभी खिलाड़ियों को एक-एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़