Asia Cup 2025: पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, एशिया कप का बॉयकॉट नहीं करेगा, यूएई में ही रहेगी टीम

Pakistan Cricket team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 16 2025 3:57PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2025 का बहिष्कार नहीं करेगा। इसका मतलब है कि 17 सितंबर को पाकिस्तान मेजबान यूएई से भिड़ेगा। ग्रुप ए से भारत पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करचुका है ऐसे में बुधवार का मैच बहुत अहम है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को लेकर एशिया कप 2025 का बॉयकॉट करने की धमकी दी थी। जिसके बाद आईसीसी ने उनकी डिमांड को रद्द कर दिया। जिसके बाद पीसीबी की हेकड़ी निकल गई है। कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान अब कहीं नहीं जाएगा। पाकिस्तानी टीम यूएई में ही रहेगी और एशिया कप के अन्य मुकाबले भी खेलेगी।  

ईएसपीएन क्रिकन्फो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करेगा। इसका मतलब है कि 17 सितंबर को पाकिस्तान मेजबान यूएई से भिड़ेगा। ग्रुप ए से भारत पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करचुका है ऐसे में बुधवार का मैच बहुत अहम है। पाकिस्तान या यूएई में ये जो भी ये मैच जीतेगा, सुपर-4 के लिए उसका दावा मजबूत हो जाएगा।

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत की थी। बोर्ड ने उन्हें एशिया कप से तत्काल हटाने की मांग की थी। पीसीबी अधिकारियों ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार करेगा। आईसीसी ने मंगलवार को पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी। 

पूरे मामले में शुरुआत 14सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच से हुई। टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। एकतरफ मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए इंडियन ड्रेसिंग रूम की तरफ भी गए, लेकिन उसका दरवाजा बंद हो गया। इससे बौखलाए पाकिस्तान के कप्तान आगा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन का बहिष्कार किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़