एशिया कप 2025 में नहीं होगा पाकिस्तान? ब्रॉडकास्टर के प्रोमो से तेज हुईं अटकलें

Pakistan Cricket team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 25 2025 12:54PM

हलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के रिश्ते में तनाव बना हुआ है। इस कारण से एशिया कप पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच भारत और इंग्लैंड टेस्ट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के एक प्रोमो से अटकलें लगने लगी हैं कि एशिया कप में पाकिस्तान शायद नहीं खेलेगा।

एशिया कप 2025 को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इस बार एशिया कप होगा कि नहीं इसे लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। साथ ही अगर टूर्नामेंट होगा तो पाकिस्तान इसका हिस्सा होगा? पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के रिश्ते में तनाव बना हुआ है। इस कारण से एशिया कप पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच भारत और इंग्लैंड टेस्ट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के एक प्रोमो से अटकलें लगने लगी हैं कि एशिया कप में पाकिस्तान शायद नहीं खेलेगा। 

दरअसल, 2 साल के लंबे इंतजार के बाद एशिया कप सितंबर में होने का प्रस्ताव है। 2026 के टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये टू्र्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इस बीच सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप का एक प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के टी20 कप्तानों की तस्वीर तो है लेकिन पाकिस्तान का कोई चेहरा नहीं है। 

सोनी स्पोर्ट्स इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है। मंगलवार को लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप का प्रोमो चलाया। इससे ये इशारा मिल रहा है कि टूर्नामेंट होगा लेकिन प्रोमो के साथ जो तस्वीरें लगी हैं उससे ये अटकलें लगने लगी हैं कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़