पाकिस्तान टीम की जर्सी में धांधली, PCB के सामने पाक खिलाड़ी हैं मजबूर

Pakistan Cricket Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 18 2025 7:29PM

अब पाकिस्तान टीम की जर्सी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अतीक-उज-जमान ने सोशल मीडिया पर पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए खिलाड़ियों को दिए गए घटिया किट को लेकर करप्शन के आरोप जड़े हैं। अतीक उज जमान ने एक्स पर लिखा कि, पाकिस्तान टीम को ऐसे लो क्वालिटी जर्सी दिए गए हैं जिनमें खिलाड़ी मैच के दौरान पसीने से भीग रहे हैं।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर विवादों का साया लगातार गहराता जा रहा है। पहले भारत-पाकिस्तान मैच के टॉस के दौरान कप्तान सलमान अली आगा और सूर्यकुमार यादव के बीच हैंडशेक न होने की घटना सुर्खियों में रही और अब जर्सी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अतीक-उज-जमान ने सोशल मीडिया पर पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए खिलाड़ियों को दिए गए घटिया किट को लेकर करप्शन के आरोप जड़े हैं। 

PAK ने जर्सी में भी कर दिया घोटाला

अतीक उज जमान ने एक्स पर लिखा कि, पाकिस्तान टीम को ऐसे लो क्वालिटी जर्सी दिए गए हैं जिनमें खिलाड़ी मैच के दौरान पसीने से भीग रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जब टेंड प्रोफेशनल्स की बजाय दोस्तों को दिए जाते हैं तो यही होता है। हमारे खिलाड़ी पसीने से भीगे रहे हैं और करप्शन पसीने से भी ज्यादा टपक रहा है। जमान ने भारत सहित अन्य टीमों के जर्सी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे ड्राय-फिट पहने रहे हैं जबकि पाक खिलाड़ियों को घटिया सामान पकड़ा दिया गया। 

इस बीच यूएई को 41 रन से हराकर पाकिस्तान के सुपर फोर में जगह तो बना ली, लेकिन उनकी बैटिंग फिर सवालों के घेरे में है। टीम 146/9 तक ही पहुंच सकी। सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। साइम अयूब तीन मैचों में खाता तक नहीं खोल पाए हैं। आखिरी ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन ठोककर स्कोर को थोड़ा प्रतिस्पर्धी बनाया। 

मैच के बाद कप्तान सलमान अली आगा ने भी स्वीकार किया कि टीम की बैटिंग खासकर मिडिल ओवर्स में कमजोर रही है। उन्होंने कहा कि, हमने काम तो पूरा कर लिया लेकिन बीच के ओवरों में हमें बेहतर बैटिंग करनी होगी। अगर सही ढंग से खेलते तो स्कोर 170-180 तक जाता। शाहीन अब मैच विनर बन चुके हैं उनकी बैटिंग भी सुधरी है। अबरार अहमद शानदार रहे हैं उन्होंने हमें मैचों में वापसी दिलाई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़