एशिया कप से पहले भारत के ट्रेनिंग शिविर में पहुंचे ऋषभ पंत

Rishabh Pant arrives at indias training camp
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 29 2023 5:26PM

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एशिया कप से पहले भारतीय टीम के ट्रेनिंग शिविर में पहुंचे।

चोट से उबरने और रिहैबिलिटेशन के लिए यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एशिया कप से पहले भारतीय टीम के ट्रेनिंग शिविर में पहुंचे। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हुए पंत चोटों से उबर रहे हैं लेकिन अभी उनकी वापसी की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है।

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में 25 साल के पंत को मैदान में प्रवेश करते हुए कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर से मिलते समय मुस्कुराते हुए और फिर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

हाल ही में इस विस्फोटक बल्लेबाज को स्वतंत्रता दिवस के दौरान यहां एक मनोरंजक कार्यक्रम में बल्लेबाजी करते देखा गया था। दुर्घटना में सबसे अधिक चोट पंत के घुटनों पर लगी। बीसीसीआई ने टीम के ट्रेनिंग शिविर का एक अन्य वीडियो भी साझा किया। भारतीय टीम मंगलवार को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। भारत एशिया कप के अपने पहले मैच मेंदो सितंबर को पाल्लेकल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।

इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल नहीं खेलेंगे। राहुल एनसीए में ही रहेंगे और उनके सुपर चार चरण के लिए टीम से जुड़ने की संभावना है। उनके टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर फैसला चार सितंबर को किए जाने की संभावना है जिस दिन भारत नेपाल के खिलाफ एशिया कप का अपना दूसरा मैच खेलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़