Asia Cup 2025 से पहले ऋषभ पंत की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, मैदान पर वापसी को बेचैन विकेटकीपर बल्लेबाज

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 31 2025 7:14PM

क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए ऋषभ पंत बेचैन दिख रहे हैं। फ्रैंक्चर से उबर रहे पंत ने इंस्टाग्राम पर अपने पट्टी लगे पैर की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, कितने दिन बचे हैं? पंत के कैप्शन से साफ है कि वह ज्यादा दिन मैदान से दूर नहीं रह सकते हैं।

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दौरे पर चोटिल हो गए थे। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में पंत की पैर की ंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। हालाकि, वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे।

ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेचैन दिख रहे हैं। फ्रैंक्चर से उबर रहे पंत ने इंस्टाग्राम पर अपने पट्टी लगे पैर की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, कितने दिन बचे हैं? पंत के कैप्शन से साफ है कि वह ज्यादा दिन मैदान से दूर नहीं रह सकते हैं।

पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में चोट लगी। गेंद उनके बल्ले से टकराकर उनके दाहिने पैर में लगी, जिससे उन्हें बेचैनी महसूस हुई। बाद में मेडिकल स्कैन में मेटाटार्सल फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इस कारण उन्हें बाकी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। वह करीब 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। 

हालांकि, चोट के चलते पंत 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप 2025 में भारत को ग्रुप चरण में ओमान, यूएई और पाकिस्तान से भिड़ना है। 2 अक्तूबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना अभी तय नहीं है। हाल ही में पंत ने घर पर पिज्जा बनाते हुए एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, घर पर तो कुछ बनाया नहीं है, यहां पिज्जा बना रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़