ऑस्ट्रेलिया दौरे पहले Rohit Sharma ने दिया ये बयान, कप्तान गंवाने के बाद पहली बार अलग अंदाज में दिखे

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 8 2025 1:29PM

मंगलवार को रोहित शर्मा ने एक क्रिकेट अवॉर्ड शो में शिरकत की। वहीं पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बयान भी दिया। इस मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए रोहित को सम्मानित भी किया गा। उन्हें ये अवॉर्ड सुनील गावस्कर ने दिया। साथ ही उनके साथ इस कार्यक्रम में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन भी नजर आए।

रोहित शर्मा वनडे की कप्तानी जाने के बाद पब्लिक के सामने आए। कप्तान से हटनेके बाद ये पहला मौका था जब हिटमैन सबके सामने आए। मंगलवार को रोहित शर्मा ने एक क्रिकेट अवॉर्ड शो में शिरकत की। वहीं पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बयान भी दिया। इस मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए रोहित को सम्मानित भी किया गा। उन्हें ये अवॉर्ड सुनील गावस्कर ने दिया। साथ ही उनके साथ इस कार्यक्रम में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन भी नजर आए। 

वहीं बता दें कि, रोहित शर्मा ने हाल ही में 10 किलो तक वजन कम किया है। जिसके बाद वह फिट और यंग नजर आ रहे थे। हाल ही में टीम इंडिया के लिए होने वाले योयो टेस्ट और ब्रोंको टेस्ट को भी उन्होंने पास किया था। वजन घटने के बाद वह एक अलग लुक में नजर आए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके नए लुक को लेकर काफी बातें हो रही हैं साथ ही उनकी मेहनत को काफी सराहा जा रहा है। 

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर इस अवॉर्ड शो में कहा कि, मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना और वहां का दौरा करना बेहद पसंद है। ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को काफी प्यार करते हैं। वहां खेलना हमेशा चैलेंजिंग होता है। इंडियन टीम वही करेगी जो करती आई है। हालांकि, कप्तानी जाने और वनडे में अपने भविष्य को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़