T20 World Cup 2024 के बाद रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा! यहां जानें कारण

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 13 2024 5:43PM

बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को आगे इसलिए टी20 टीम का कप्तान बनाना चाहती है, क्योंकि वे ऑलराउंडर हैं। इसी कारण से उनको टी20 वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट के लिए उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा रोहित शर्मा के पास खुद को शॉर्ट फॉर्मेट में साबिक करने का भी आखिरी मौका है।

जून में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए दुनिया की 20 टीमों ने कमर कस ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे, जिसके बाद वो टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। दरअसल, माना जा रहा है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में जो भी आखिरी मुकाबला खेलेगी, वह उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। इसके पीछे का कारण ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं। 

बता दें कि, दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को आगे इसलिए टी20 टीम का कप्तान बनाना चाहती है, क्योंकि वे ऑलराउंडर हैं। इसी कारण से उनको टी20 वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट के लिए उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा रोहित शर्मा के पास खुद को शॉर्ट फॉर्मेट में साबिक करने का भी आखिरी मौका है। रोहित शर्मा भले ही टीम इंडिया के कप्तान हैं, लेकिन वे हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। 

10 साल तक मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे रोहित शर्मा को फ्रेंजाइजी ने कप्तानी से हटा दिया और हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी। इसके बाद से ही रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यहां तक मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। इससे फैंस भी नाखुश हैं और वे एमआई को उस तरह से सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। 

वहीं रोहित शर्मा के रिटायमेंट के पीछे उनकी उम्र भी है। रोहित शर्मा 37 के पार हो चुके हैं जबकि हार्दिक पंड्या अभी 30 के करीब हैं। ऐसे में भविष्य को देखते हुए हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई कम से कम टी20 टीम का कप्तान बनाने के बारे में सोच ही है। क्योंकि वे सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में नजर आते हैं। टी20 क्रिकेट भी रोहित शर्मा ने नवंबर 2022 के बाद से ज्यादा नहीं खेला। वे तीन मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेले हैं, जिनमें दो बार वे शून्य पर आउट हुए और एक मैच में शतक जड़ा। आईपीएल 2024 में भी रोहित शर्मा की फॉर्म अच्छी नहीं है। हालांकि, शुरुआत उन्होंने अच्छी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़