IPL PlayOffs में रोहित शर्मा का बल्ला रहता है शांत, आंकड़ों पर एक नजर

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 30 2025 4:37PM

अगर रोहित शर्मा के आईपीएल प्लेऑफ के आंकड़ों की करें तो मुंबई इंडियंस के फैंस को और निराश कर देंगे। रोहित का 21 प्लेऑफ मुकाबलों का औसत मात्र 15.8 का रहा है। वहीं स्ट्राइक रेट 108.96 का। उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतकों के साथ 316 ही रन बनाए हैं।

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। बता दें कि, पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने पंजाब को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। मुंबई को अगर एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 को जीतना है तो उन्हें महज बॉलिंग नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। वहीं टीम में एकलौते बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही हैं जिन्होंने लगातार टीम के लिए रन बनाए हैं। लेकिन इस बार उन्हें रोहित शर्मा की जरूरत होगी।

 रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2025 में ज्यादा नहीं बोला है। दो पारियों में भले ही उन्होंने फिफ्टी बनाई हो लेकिन 13 पारियों में मिलकर भी वह 350 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। 

बात अगर रोहित शर्मा के आईपीएल प्लेऑफ के आंकड़ों की करें तो मुंबई इंडियंस के फैंस को और निराश कर देंगे। रोहित का 21 प्लेऑफ मुकाबलों का औसत मात्र 15.8 का रहा है। वहीं स्ट्राइक रेट 108.96 का। उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतकों के साथ 316 ही रन बनाए हैं। 

रोहित शर्मा का प्लेऑफ में रिकॉर्ड तो विराट कोहली से भी खराब रहा है। गुरुवार,29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ फ्लॉप हुए विराट कोहली ने प्लेऑफ की 16 पारियों में 120.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 353 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 70 रनों का रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़