रोउल के छह विकेट से ओडिशा ने बंगाल के खिलाफ किया उलटफेर

batball
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

बंगाल की टीम हालांकि इस मैच से पहले ही क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है लेकिन इस हार से नॉकआउट चरण से पहले उसके हौसले को झटका लगेगा। इस ग्रुप से बंगाल के अलावा उत्तराखंड की टीम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

तेज गेंदबाज सुनील रोउल के छह विकेट से ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए में उलटफेर करते हुए शुक्रवार को यहां मैच के चौथे दिन बंगाल को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। बंगाल की टीम हालांकि इस मैच से पहले ही क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है लेकिन इस हार से नॉकआउट चरण से पहले उसके हौसले को झटका लगेगा। इस ग्रुप से बंगाल के अलावा उत्तराखंड की टीम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

बंगाल 32 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा जबकि हरियाणा के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बाद उत्तराखंड ने तीन अंक हासिल किये। वह 29 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। बंगाल के सामने क्वार्टर फाइनल में झारखंड की चुनौती होगी  जबकि 31 जनवरी को उत्तराखंड का मुकाबला  कर्नाटक से होगा।   चौबीस साल के रोउल ने बंगाल की दूसरी पारी में 96 रन देकर छह विकेट लिये जिससे पूरी टीम 79 ओवर में 276 रन पर आउट हो गयी।

ओडिशा ने इसके बाद जीत के लिए जरूरी 112 रन के लक्ष्य को तीन विकेट गंवाकर 23वें ओवर में हासिल कर लिया। बंगाल की हार का बड़ा कारण टीम की पहली पारी में 100 रन पर आउट होना रहा। फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन  (101) ने शतक लगाया लेकिन टीम ने 37 रन के अंदर आखिरी पांच विकेट गंवा दिये। बंगाल ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 220 रन पर की लेकिन ईश्वरन बीती रात के अपने 94 रन के स्कोर में सिर्फ सात रन ही जोड़ सके।

कप्तान मनोज तिवारी गुरुवार के अपने 50 रन के स्कोर में महज दो रन का इजाफा करने में सफल रहे। दोनों की चौथे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी टूटने के बाद रोउल ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाना जारी रखा। उन्होंने इश्वरन के बाद विकेटकीपर अभिषेक पोरेल (38), प्रीतम चक्रवर्ती (1) और गीत पुरी (0) को चलता किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडिशा के लिए अनुरात सारंगी ने 37 रन बनाये। संदीप पटनायक 28 रन पर नाबाद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़