राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की लय जारी रखना चाहेगी मुंबई इंडियंस

RRvsMI, Winning momentum with Mumbai Indians in ipl
[email protected] । Apr 21 2018 3:55PM

जीत की लय हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मेजबान राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुकाबले में भी इसे जारी रखने की कोशिश करेगी।

जयपुर। जीत की लय हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मेजबान राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुकाबले में भी इसे जारी रखने की कोशिश करेगी। न बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की शुरूआत इस सत्र में काफी खराब रही, उसे लगातार तीन हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने 94 रन की आक्रामक पारी खेली जिससे टीम 46 रन की जीत दर्ज करने में सफल रही।

इस जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और मुंबई इंडियंस कल सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रायल्स के खिलाफ इसी तरह का नतीजा हासिल करना चाहेगी। रोहित ने टीम के हार की लय तोड़ी और वह फिर से मुंबई के लिये अहम खिलाड़ी होंगे। वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने 65 रन की पारी खेलकर अपनी भूमिका निभायी और उनके अलावा टीम में किरोन पोलार्ड और पंड्या बंधु-हार्दिक और कृणाल मौजूद हैं।

पोलार्ड का चोट से उबरना निश्चित रूप से मुंबई इंडिंयस के लिये अच्छी खबर है। वहीं हार्दिक का पांच गेंद में 17 रन जुटाना सकारात्मक हैं। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज भी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को बड़ी पारी खेलने से रोक दिया। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा दिखता है जिसमें एम जे मैकलेनाघन, हार्दिक, मुस्तफिजुर रहमान, मयंक मार्कंडेय और कृणाल शामिल हैं।

मुंबइ के अभी चार मैचों में तीन हार से दो अंक हैं जिससे वह छठे स्थान पर बनी हुई है लेकिन उसके लिये यह चीज कोई नयी नहीं है क्योंकि वह पहले भी पिछड़ने के बावजूद नाटकीय वापसी कर चुकी है। वहीं मेजबान टीम को बीती रात शेन वाटसन की शतकीय पारी से करारा झटका लगा क्योंकि इससे उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करारी शिकस्त से उबरने का मौका ही नहीं मिल सका। कप्तान अजिंक्य रहाणे को उदाहरण पेश करने की जरूरत है ताकि वह अपने खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकें , इसके अलावा उन्हें अपने खिलाड़ियों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करना होगा।

संजू सैमसन ने एक मैच में 94 रन की पारी खेलकर अभियान अच्छी तरह शुरू किया था लेकिन अन्य खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अभी तक सामान्य ही रहे हैं। घरेलू टम को अपने मेंटर और महान खिलाड़ी शेन वार्न की कमी खल रही है जो कुछ प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये वापस आस्ट्रेलिया गये हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़