WTC Final 2025: कगिसो रबाडा का कहर जारी, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

Rabada and bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 11 2025 5:11PM

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। पहले 10 ओवर में ही कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी कर दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। पहले 10 ओवर में ही कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी कर दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए और जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 64 गेंदबाजों ने 50 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, लेकिन सिर्फ 2 ही गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 40 से कम का है जिसमें कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। 

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 12 टेस्ट मैचों में 39.9 की औसत के  साथ 64 विकेट चटकाए हैं। जबकि रबाडा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 51 विकेट हो गए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़