पिता बनने पर जसप्रीत बुमराह को शाहीन अफरीदी ने दिया तोहफा, देखें वीडियो

Shaheen Afridi gives gift to jasprit bumarh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 11 2023 3:50PM

शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर गिफ्ट दिया है। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

एशिया कप के श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबलों में लगातार बारिश ने खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोलंबो में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। लगातार बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रविवार को रिजर्व डे के लिए रखा गया। वहीं इस मैच के दौरान पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर गिफ्ट दिया है। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। 

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह को गिफ्ट पकड़ाते हुए पिता बनने की मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच हल्की सी बातें होती भी देखी जा सकती हैं। वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि खुशियां फैलान... शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर मुस्कुराहट दी यानी कि उन्हें बधाई दी है। 

बता दें कि, हाल ही में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद दोनों ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। इसकी जानकारी खुद बुमराह ने सोशल मीडिया पर दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़