भारत के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर उगला जहर, IND vs PAK मैच को लेकर कही ये बात

Shahid Afridi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 12 2025 12:32PM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के पूर्व खिलाड़ियों को लेकर जगह उगला है। ऐसा लगता है कि WCL में इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के पाकिस्तान चैंपियंस के साथ मैच का बहिष्कार किए जाने से अफरीदी अब भी भरे पड़े हैं और अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच है। उससे पहले बड़बोले पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के पूर्व खिलाड़ियों को लेकर जगह उगला है। ऐसा लगता है कि WCL में इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के पाकिस्तान चैंपियंस के साथ मैच का बहिष्कार किए जाने से अफरीदी अब भी भरे पड़े हैं और अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए शिखर धवन, इरफान पठान जैसे भारतीय स्टार्स पर जुबानी हमला किया है। 

अफरीदी ने समा टीवी पर कहा कि, मैंने हमेशा कहा है कि क्रिकेट चलते रहना चाहिए, ये हमेशा दो देशों के बीच रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करता है। इंग्लैंड में लोगों ने डब्ल्यूसीएल मैच देखने के लिए टिकट खरीद लिए थे और खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस कर लिए थे। उसके बाद आप नहीं खेले। क्या सोच थी? मैं नहीं समझ सकता। 

ता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों पड़ोसी देशों में तनाव चरम पर है। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर बीवी-बच्चों के सामने पर्यटकों की हत्या की नापाक हरकत से भारतीयों में अब भी आक्रोश है। उसी आक्रोश के चलते वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीग्स में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के साथ मैच का बहिष्कार किया था।  

एशिया कप में भी भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग लगातार उठ रही है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में एक पीआईएल दाखिल हुई है जिस पर शीर्ष अदालत ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिाय है। हरभजन सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान के साथ मैच का खुलकर विरोध कर रहे हैं। संसद तक में ये मामला उठ चुका है। वहीं केंद्रीय खेल मंत्रालय ने साफ किया है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं होंगे, बहुपक्षीय टूर्नामेंट में टीम खेल सकती है। ऐसे में ये तो ये है कि 14 सितंबरको दुबई में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की भिड़ंत होगी। 

वहीं बड़बोले अफरीदी ने शिखर धवन के खिलाफ अपने खराब अंडा वाले कुख्ताय बयान को भी दोहराया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, अगर मैं नाम लूंगा ना स वक्त तो वो बेचारें फंस जाएंगे। जिस खिलाड़ी को मैंने खराब अंडा बताया, उसका कप्तान भी उसे ये कह चुका है। अगर आप नहीं खेलना चाहते तो मत खेलिए। इसे सोशल मीडिया पर ट्वीट मत कीजिए... इसीलिए वह खराब अंडा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़