Shreyas Iyer का दमदार Comeback, पर Suryakumar-Jaiswal फ्लॉप, Vijay Hazare Trophy में दिखा मिला-जुला दिन

Shreyas Iyer
ANI
अंकित सिंह । Jan 6 2026 4:35PM

विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के अमन राव ने विस्फोटक दोहरा शतक जड़ा, वहीं चोट से वापसी करते हुए मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की तूफानी पारी खेली। इनके अलावा मयंक अग्रवाल, अभिषेक गोस्वामी और एच देसाई ने भी अपने-अपने मैचों में शतक लगाकर बल्लेबाजों के दबदबे का दिन सुनिश्चित किया।

हैदराबाद के अमन राव के शानदार दोहरे शतक और चोट से वापसी के बाद मुंबई के श्रेयस अय्यर की तूफानी 82 रनों की पारी मंगलवार को चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट के अब तक के मुख्य आकर्षण रहे हैं। हरियाणा बनाम आंध्र प्रदेश मैच की बात करें तो, एचजे राणा की शानदार 112 रनों की पारी की मदद से उनकी टीम हरियाणा ने 324 रनों का स्कोर खड़ा किया। पार्थ वत्स ने 60 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे। गेंदबाज़ी में, आंध्र के राजू ने पांच विकेट लिए (9.5 ओवर में 5/44)। साकेत राम ने तीन विकेट लिए (3/61)। आंध्र को मैच जीतने के लिए 325 रनों की आवश्यकता थी।

इसे भी पढ़ें: Kapil Dev Birthday: कपिल देव ने वर्ल्ड चैंपियन बनाकर बदल दी थी क्रिकेट पॉलिटिक्स, आज भी Unbreakable हैं Records

सौराष्ट्र बनाम सर्विसेज मैच में, सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349/5 रन बनाए। एच देसाई ने 114 गेंदों में 110 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे। सर्विसेज की ओर से पुलकित नारंग ने तीन विकेट लिए। चोट से उबरकर लौटे मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 53 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव (21) और यशस्वी जायसवाल (15) रन बनाने में नाकाम रहे। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम फिलहाल 32.3 ओवर में 298 रन पर 7 विकेट पर है।

उत्तर प्रदेश और विदर्भ के बीच हुए मुकाबले में, पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 339 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 109 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। ध्रुव जुरेल (56), प्रियम गर्ग (67) और कप्तान रिंकू सिंह (57) ने भी शानदार पारियां खेलीं। हैदराबाद और बंगाल के बीच हुए मुकाबले में, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अमन राव ने शानदार दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को 50 ओवरों में 352 रन बनाने में मदद की। राव ने 154 गेंदों पर 200 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 13 छक्के शामिल थे। बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए (3/70)।

इसे भी पढ़ें: Mustafizur Rahman विवाद से भारत-बांग्लादेश रिश्तों में भूचाल, IPL 2026 के प्रसारण पर लगी रोक

कर्नाटक और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में, पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 324 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (107 गेंदों में 100 रन, नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से) और देवदत्त पडिक्कल (82 गेंदों में 91 रन, 14 चौकों के साथ) ने शानदार पारियां खेलीं। पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी के तीन सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। गुजरात और ओडिशा के बीच हुए मुकाबले में गुजरात के आर्य देसाई (54), उर्विल पटेल (64), अहान पोद्दार (64) और अक्षर पटेल (73) ने बेहतरीन पारियां खेलीं और उनकी टीम ने 50 ओवरों में 333 रन बनाकर 6 विकेट गंवाए। गेंदबाज़ी में बिप्लब सामंतराय ने दो विकेट लिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़