SRH vs RR IPL 2024 Qualifier 2: सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में की जगह पक्की, राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया

SRH vs RR IPL 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 24 2024 11:42PM

राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।

आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। इस दौरान शाहबाज अहमद ने 3, अभिषेक ने दो और कमिंस-नटराजन ने 1-1 विकेट छटका। 

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए। कैडमोर 16 गेंदों में 10 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 42 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन 11 गेंद में 10 रन ही बना सके। रियान पराग ने 10 गेंद में 6 रन और अश्विन बिना खाता खोले आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर 10 गेंद में 4 रन ही बना सके हैं। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया। अभिषेक ने 5 गेंद में 12 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 37 रन ठोके।

एडन मार्करम कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने 28 गेंद में 34 रन बनाए। नीतीश 10 गेंद में पांच रन और अब्दुल बिना खाता खोले आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 50 रन बनाए। शाहबाज अहमद 18 और जयदेव 5 रन बना सके। ट्रेंट बोल्ट और आवेश ने 3-3 विकेट चटकाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़