Asia Cup 2023: भारत के पक्ष में आया श्रीलंका तो पाकिस्तान हुआ नाराज, अब कर दी यह घटिया हरकत

Pakistan player
ANI
अंकित सिंह । Jun 3 2023 7:52PM

पीसीबी के सूत्रों के अनुसार, नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' के अनुसार पाकिस्तान में चार मैचों के आयोजन के बजाय पूरे एशिया कप की मेजबानी की पेशकश के बाद पीसीबी और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के बीच संबंधों में खटास आ गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) श्रीलंकाई बोर्ड द्वारा पूरे एशिया कप की मेजबानी की इच्छा व्यक्त करने से नाराज है और श्रीलंका में एकदिवसीय द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। पीसीबी के सूत्रों के अनुसार, नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' के अनुसार पाकिस्तान में चार मैचों के आयोजन के बजाय पूरे एशिया कप की मेजबानी की पेशकश के बाद पीसीबी और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के बीच संबंधों में खटास आ गई है।

 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के आयोजन को लेकर Srilanka के नाम पर हो रही चर्चा, गुस्साए PCB बोर्ड के साथ कर दिया खेलने से इंकार


श्रीलंका ने किया था भारत का समर्थन

एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान द्वारा रखे गए हाइब्रिड मॉडल को फिलहाल अस्वीकार कर दिया गया है। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी। लेकिन भारतीय बोर्ड ने वहां का दौरा करने से मना कर दिया। भारत के फैसले के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इसका समर्थन किया। इतना ही नहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप की मेजबानी की भी तैयारी कर रहा है। यही कारण है कि पाकिस्तान फिलहाल श्रीलंका से नाराज हो गया है। पीसीबी सूत्र ने कहा, "दोनों बोर्डों के बीच बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों का एक उदाहरण तब सामने आया जब पीसीबी ने अगले महीने श्रीलंका में कुछ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लंकावासियों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।"

चार मैचों का आयोजन करना चाहता है पाक

पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी अपने देश में एशिया कप के चार मैचों का आयोजन करना चाहते थे, लेकिन श्रीलंकाई बोर्ड ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इस रुख से दोनों क्रिकेट बोर्ड के रिश्ते खराब हुए हैं। श्रीलंका के रुख के बाद बांड को बड़ी चोट लगी है। पीसीबी ने श्रीलंका में प्रस्तावित वनडे सीरीज को ना कह दिया है। पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के एक भाग के रूप में श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। श्रीलंका दौरे में कुछ एकदिवसीय मैच जोड़ना चाहता था। पाकिस्तान खेलों के लिए तैयार था। 

इसे भी पढ़ें: Indian women's team की नजरें पहले जूनियर एशिया कप हॉकी खिताब पर

पाकिस्तान के बिना एशिया कप की तैयारी! 

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आगामी कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान एक स्पष्ट संदेश मिलेगा। पाकिस्तान को एसीसी की अगली कार्यकारी बोर्ड की बैठक में स्पष्ट रूप से बताया जाएगा कि भाग लेने वाले अन्य सभी देश श्रीलंका में खेलने के लिए सहमत हो गए हैं। पीसीबी को श्रीलंका में खेलने या बाहर निकलने पर विचार करना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़