Ashes में स्टीव स्मिथ का 13वां शतक, ट्रैविस हेड की ऐतिहासिक सिडनी पारी

Steve Smith
प्रतिरूप फोटो
ANI
Ankit Jaiswal । Jan 6 2026 10:10PM

सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने अपना 13वां एशेज़ शतक लगाकर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया, साथ ही जैक हॉब्स को रनों के मामले में भी पीछे छोड़ दिया। इस ऐतिहासिक पारी से स्मिथ ने कुल टेस्ट शतकों में राहुल द्रविड़ को पछाड़ते हुए कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए।

स्टीव स्मिथ ने एशेज़ में अपना 13वां शतक पूरा करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब एशेज़ में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। इस सूची में उनसे आगे केवल सर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनके नाम 19 शतक दर्ज हैं। इससे पहले स्मिथ और जैक हॉब्स 12-12 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे, लेकिन सिडनी में नाबाद 129 रन की पारी खेलकर स्मिथ ने यह बढ़त बना ली है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ के अब कुल 13 शतक हो चुके हैं, जो किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा हैं। इस मामले में भी ब्रैडमैन ही उनसे आगे हैं। वहीं, सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ और जो रूट ने भारत के खिलाफ 13-13 शतक लगाए हैं।

मौजूद जानकारी के अनुसार, एशेज़ में स्मिथ अब तक 3682 रन बना चुके हैं और वह इस प्रतिष्ठित सीरीज़ के दूसरे सबसे सफल रन-स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट के दौरान जैक हॉब्स के 3636 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। कुल मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ स्मिथ का रन-एग्रीगेट भी ब्रैडमैन के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है।

यह भी उल्लेखनीय है कि सिडनी टेस्ट में यह स्मिथ का 37वां टेस्ट शतक रहा, जिससे उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में छठा स्थान हासिल किया है। स्मिथ ने 219 पारियों में यह मुकाम छुआ, जो रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा के बाद तीसरा सबसे तेज़ आंकड़ा है।

सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, कप्तान के रूप में भी स्मिथ का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान रहते हुए उनके नाम अब 18 शतक हैं और घरेलू टेस्ट में 11 शतक लगाकर वह इस मामले में रिकी पोंटिंग के बराबर पहुँच चुके हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उनके नाम पांच टेस्ट शतक हैं और रन के लिहाज़ से वह यहाँ भी पोंटिंग के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

दूसरी ओर, ट्रैविस हेड के लिए यह टेस्ट खास रहा है। उन्होंने सिडनी में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने देश के सभी सात प्रमुख टेस्ट वेन्यू पर शतक लगाए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर और डेविड वॉर्नर के नाम रही है।

गौरतलब है कि हेड के टेस्ट करियर के 12 शतकों में से सात स्कोर 150 से अधिक के रहे हैं। शुरुआती 12 शतकों में इतने 150+ स्कोर लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में उनसे आगे सिर्फ ब्रैडमैन, ज़हीर अब्बास, वीरेंद्र सहवाग और डेनिस एमिस हैं। हालांकि, हेड का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 175 ही है, जो सात या उससे अधिक 150+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे कम है।

मौजूद आंकड़ों के अनुसार, हेड ने 152 गेंदों में 150 रन पूरे किए, जो एशेज़ इतिहास के सबसे तेज़ 150 में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान है। सिडनी में यह दूसरा सबसे तेज़ 150 रहा है, जबकि सबसे तेज़ 150 का रिकॉर्ड 1898 में जो डार्लिंग के नाम दर्ज है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़