पार्टी की लेकिन IPL खिताब नहीं... सुरेश रैना ने किस पर साधा निशाना? जानें यहां

Suresh Raina big claims on shubman gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 20 2024 6:31PM

आईपीएल न जीतने वाली टीमों पर सुरेश रैना ने निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने शुबमन गिल के भविष्य को लेकर भी भविष्यवाणी की। द लल्लनटॉप के शो के टीजर में वह इस बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। रैना से पूछा गया था कि, आईपीएल में पार्टियां भी खूब होती रहती हैं।

सुरेश रैना ने आईपीएल न जीतने वाली टीमों पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने शुबमन गिल के भविष्य को लेकर भी भविष्यवाणी की। द लल्लनटॉप के शो के टीजर में वह इस बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। रैना से पूछा गया था कि, आईपीएल में पार्टियां भी खूब होती रहती हैं। इस पर रैना ने कहा कि सीएसके ने कोई पार्टी नहीं की। इसलिए सफल रहे हैं। 

दरअसल, लल्लनटॉप के शो के टीजर में सुरेश रैना को कहते सुना गया कि, जिन दो-तीन टीमों ने पार्टियां कीं, वह कभी ट्रॉफी भी तो नहीं जीत पाए। जाहिर सी बात है उनका इशारा आरसीबी की तरफ था। एक वक्त था जब आरसीबी अपनी पार्टियों के लिए जाना जाता था। रैना ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर भी बात कही। 

इसी दौरान सुरेश रैना ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। रैना ने कहा कि मुझे लगता है कि आगे चलकर वह टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि आपके कहने का मतलब है कि रोहित शर्मा के बाद कप्तानी शुभमन गिल को मिलने वाली है? इस पर रैना कहते हैं कि, हो सकता है। पूर्व क्रिकेटर ने गौतम गंभीर पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गौतम एक ही गाना ड्रेसिंग रूम में बीसियों बार सुन सकते हैं। उनको गाना अच्छा लगता है तो वह रन बनाते हैं। लेकिन अगर किसी दूसरे खिलाड़ी ने दूसरा गाना सुना और वह आउट हुए तो फिर गुस्सा भी करने लगते हैं। 

इसके अलावा सुरेश रैना ने रविंद्र जडेजा से हुए झगड़े पर भी अलग रुख अख्तियार करते नजर आए। रैना ने कहा कि कोई झगड़ा नहीं हुआ था। बस वह तो बस मजाक चल रहा था। जडेजा ने मुझसे कहा कि खाना क्या खाओगे तुम शाम को? मैंने कहा मैं ये नहीं खाऊंगा। इस पर उसने कहा नहीं, यही खाएगा तू। बता दें कि ये मामला 2013 का है। टीम इंडिया वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के साथ ट्राई सीरीज खेल रही थी। तीसरा मैच भारत-वेस्ट इंडीज का था। इसी दौरान रैना की गेंद पर जड्डू से एक कैच छूट गया था। इसको लेकर बीच मैच में दोनों के बीच बहस हो गई थी। हालांकि, टीम के अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़