क्या पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर जीत देगी भारत को फायदा ? जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
अपको बता दें, ग्रुप-12 के मुकाबले के दौरान आसिफ अली के एक ओवर में चार छक्कों की मदद से पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान पर पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज कराई है और टी-20 में तीन बार लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कराई है। जीतने के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो चुकी है क्योंकि उसके बाकी दो मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बचे हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की जीत से भारत को नुकसान हुआ है। ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है
नयी दिल्ली। T20 विश्व कप 2021 में पहले इंडिया को हरा कर और उसके बाद न्यूज़ीलैंड को हराने को बाद अब अफगानिस्तान को भी पाकिसमतान ने हरा कर हैट्रिक लगाई है। अपको बता दें, ग्रुप-12 के मुकाबले के दौरान आसिफ अली के एक ओवर में चार छक्कों की मदद से पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान पर पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज कराई है और टी-20 में तीन बार लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कराई है। जीतने के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो चुकी है क्योंकि उसके बाकी दो मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बचे हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की जीत से भारत को नुकसान हुआ है। ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है बल्की अफगानिस्तान के हारने के बाद देखा जाए तो भारत को फायदा ही हुआ है। चलिए समझते हैं इस फायदे को-
इसे भी पढ़ें: NZ v Ind T20 World Cup : न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा
अफगानिस्तान की हार से भारत को फायदा
इंडिया डॉटकॉम खबर की मानें तो, दरअसल यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सुपर-12 के दोनों ग्रुप मे छह-छह टीमें बंटी हैं। हर एक ग्रुप में से केवल 2 ही टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। पाकिस्तान ने भारत-न्यूजीलैंड केा हराकर पहले ही नॉकआउट स्टेेज के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा देती तो सेमीफाइनल के दूसरे स्थान के लिए वो भी अपनी दावेदारी मजबूती कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब भारत के सामने सेमीफाइनल के दूसरे स्थाकन के लिए न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से तगड़ी टक्कर है। जिसे देखते हुए अफगानिस्तान की हार भारत को फायदा ही पहुंचाएगी।
अन्य न्यूज़