T20 World Cup 2024 के लिए इस हफ्ते के आखिर में होगा टीम का ऐलान, संजू सैमसन पर चयनकर्ताओं की नजर

T20 World Cup 2024 india
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 23 2024 12:51PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने कमर कस ली है। इसी हफ्ते के आखिर में बीसीसीआई चयन समिति 20 सदस्यीय वाली टीम की घोषणा करेगी। इसमें पांच स्टैंडबाय खिलाड़ी भी शामिल होंगे। वहीं सेलेक्टर्स की नजरें आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे सफल टीम यानी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर हैं।

आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है। जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने कमर कस ली है। इसी हफ्ते के आखिर में बीसीसीआई चयन समिति 20 सदस्यीय वाली टीम की घोषणा करेगी। इसमें पांच स्टैंडबाय खिलाड़ी भी शामिल होंगे। वहीं सेलेक्टर्स की नजरें आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे सफल टीम यानी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर हैं। उन्हें या तो स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा या फिर स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। 

टीम चुनने के लिए बीसीसीआई चयन समिति 28 या 29 अप्रैल को मुंबई में बैठक करेगी। चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात कर सकते हैं। 

वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के अलावा रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिलनी तय है। आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद संजू सैमसन एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। 

सैमसन ने 55.20 की औसत और 155.06 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। जबकि केएल राहुल भी 7 पारियों में 40.86 और 143.00 की औसत से 286 रन बनाकर फॉर्म में लौट आए हैं, वह रिजर्व विकेटकीपर के स्थान के लिए संजू को कड़ी टक्कर देंगे। पंत विकेटकीपिंग के लिए तैयार हैं। 

इसी कड़ी में दिनेश कार्तिक भी हैं, जिन्होंने पिछले साल खराब फॉर्म के बाद आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी लय हासिल की है। कार्तिक फिनिशर अभी तक आईपीएल में विस्फोटक रहे हैं। ये चनयकर्ताओं को 38 वर्षीय खिलाड़ी पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर कर सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़