अगर भारत ने पाक के साथ खेलने से किया इनकार तो बनेगी ऐसी परिस्थितियां, विराट के हाथों से छूट सकता है खिताब !

Virat kohli ICC t20

भारत अगर 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले को खेलने से मना कर देता है तो बिना खेले ही भारत को 2 प्वाइंट का नुकसान हो जाएगा। ऐसे पाकिस्तान बिना खेले ही 2 प्वाइंट हासिल कर लेगी। जबकि विश्व कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हमेशा ही बुरी तरह से धोया है।

दुबई। टी20 विश्व कप में भारत 24 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने वाली है लेकिन क्या यह मुकाबला खेला जाएगा या नहीं ? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने मैच पर पुनर्विचार करने की मांग की है। दरअसल, इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं। शनिवार और रविवार को गैर कश्मीरी लोगों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय प्रशंसकों के लिए बुरी खबर, कोहली की अगुवाई में टीम हारी है सभी ICC मुकाबले, क्या इस बार टूटेगा यह भ्रम ? 

इस मामले में शक की सुई पाकिस्तान पर आकर अटक गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने आशंका जताई कि पाकिस्तानी सेना के कमांडो आतंकवादियों को प्रशिक्षण देकर भारत में घुसपैठ कराई है। 

क्या होगा अगर भारत खेलने से कर देता है इंकार ?

भारत अगर 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले को खेलने से मना कर देता है तो बिना खेले ही भारत को 2 प्वाइंट का नुकसान हो जाएगा। ऐसे पाकिस्तान बिना खेले ही 2 प्वाइंट हासिल कर लेगी। जबकि विश्व कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हमेशा ही बुरी तरह से धोया है। ऐसे में भारत का मना करने पाकिस्तान के लिए खुशखबरी होगी लेकिन बीसीसीआई ने अभी ऐसा कोई भी बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में 24 तारीख को दोनों टीमों के बीच में बहुप्रतीक्षित मुकाबला देखने को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि मुकाबला शायद ही रद्द हो क्योंकि आप लोगों को साल 2019 का साल याद कर लेना चाहिए। विश्व कप मुकाबले से पहले फरवरी की 14 तारीख को पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और इसी के साथ पाकिस्तान के साथ रिश्ते और भी तल्ख हो गए। भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था और सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला भी। उसके बाद विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को रद्द करने की मांग उठने लगी लेकिन इससे भारत को ही नुकसान हो सकता था और मुकाबला नहीं रद्दा हुआ। हालांकि भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया था। 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप आगाज से पहले रोहित और पांड्या का फॉर्म में लौटना जरूरी, क्या जडेजा निभाएंगे अहम किरदार ? 

भारत पर लगेगा आर्थिक जुर्माना

टी20 विश्व कप में अगर भारत अपने पड़ोसी मुल्क से खेलने से मना करता है तो उसे आर्थिक जुर्माने का सामना भी करना पड़ सकता है। विशेषज्ञों की माने तो भारत लीग मुकाबले में मैच खेलने से इनकार कर सकती है लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनी कि फाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होती है और भारत नहीं खेलता है तो विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम विश्व कप हार जाएगी और पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2021 का विजेता माना जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़