T20 World Cup:भारतीय टीम में शामिल हुए मेंटर MS धोनी, BCCI ने लिखा- किंग क्राउन का गर्मजोशी से स्वागत

T20 World Cup: Mentor MS Dhoni joins Indian team
निधि अविनाश । Oct 18 2021 9:33AM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी की मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ दो तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘किंग क्राउन महेंद्र सिंह धोनी का नयी भूमिका में भारतीय टीम में वापसी पर जोरदार स्वागत।

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आने वाले टी20 विश्व कप से पहले मेंटर के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गए हैं। दुबई में नेट सत्र के दौरान धोनी को मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ बातचीत करते देखा गया। एक खबर के मुताबिक, 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में धोनी भारतीय टीम की मदद करेंगे। बता दें कि भारत दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इससे पहले भारत अपने दो अभ्यास मैचों में सोमवार को इंग्लैंड और बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। उल्लेखनीय है कि,  टी 20 विश्व कप 2021 रविवार से शुरू ओमान में शुरू हो चुका है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर धोनी का किया स्वागत

बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी की मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ दो तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘किंग क्राउन महेंद्र सिंह धोनी का नयी भूमिका में भारतीय टीम में वापसी पर जोरदार स्वागत।’’  IPL 2021 में CSK की जीत के साथ अब धोनी एक कफल कप्तान है जिन्होनें 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल में सीएसके को जीत दिलाई है। बता दें कि धोनी आईपीएल जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन चुके है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़