Hardik Pandya हैं चीटर! नताशा से अलग होने के बाद इस हसीना को कर रहे हैं डेट

 hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 14 2024 3:34PM

अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक पंड्या और जैसमीन एक साथ ग्रीस में छुट्टी मना रहे हैं। ये अफवाहें तब से शुरू हुई जब से हार्दिक और जैसमीन ने एक ही पूल के किनारे से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की। दोनों ने एक ही पूल की लोकेशन के फोटो और वीडिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या किसी ना किसी कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। फिर चाहे वो उनका क्रिकेट हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ, कुछ दिनों से वह अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थे। जिसके बाद वह अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेकर अलग हो गए। वहीं अभी उनके तलाक को एक महीना भी नहीं हुआ था कि, अब उनका नाम एक और हसीना से जुड़ने लगा है। दरअसल, कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस दौरान दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 

बता दें कि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक पंड्या और जैसमीन एक साथ ग्रीस में छुट्टी मना रहे हैं। ये अफवाहें तब से शुरू हुई जब से हार्दिक और जैसमीन ने एक ही पूल के किनारे से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की। दोनों ने एक ही पूल की लोकेशन के फोटो और वीडिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या ने नताशा को चीट किया। 

जहां एक तरफ जैसमीन ने ब्लू बिकनी में अपनी एक सिजलिंग तस्वीर पोस्ट की है। वो पूल के किनारे स्टाइलिश पोज़ देती नजर आ रही हैं। उन्होंने स्ट्रॉ हैड और ओवरसाइज सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्ली किया। इसके कुछ समय बाद ही हार्दिक पंड्या ने उसी पूल के चारों ओर घूमते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। इस दौरान वह क्रीम कलर की पैंटस ओवरसाइज्ड शर्ट और सनग्लासेस लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं हार्दिक पंड्या ने जैसमीन की तस्वीरों पर कोई कमेंट्स नहीं किए हैं लेकिन उन्होंने उनकी तस्वीरें लाइक जरूर की हैं। 

कौन हैं जैस्मिन वालिया?

बता दें कि, जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर है। इसके अलावा वह टेलीविजन पर्सनैलिटी भी हैं। जैस्मिन ने टी-सीरीज के साथ भी काम किया है और उन्होंने दम दे दम और बूम डिगी डिगी जैसे गाने गाए हैं। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़