WC 2023 Warm Match Schedule: इन स्टेडियम में होंगे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ODI World Cup 2023 warm up match schedule
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 24 2023 2:15PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तहत होने वाले अभ्यास मैचों का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत अकेले कर रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया गया है। 

अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तहत होने वाले अभ्यास मैचों का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप से पहले सभी 10 टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी। सभी मुकाबले तीन वेन्यू, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जाएंगे। 


सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी

आईसीसी ने सोशल मीडिया पर वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी किया। इसके तहत रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी। इसमें टीम इंडिया 30 सितंबर को पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी। 

वहीं दूसरा मैच तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों अभ्यास मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ कड़ा मुकाबला होगा, जिसमें अपनी ताकत आजमाने का मौका रहेगा। 

सभी मैच दोपहर के दो बजे से खेले जाएंगे जबकि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति होगी। भारत में पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। 

वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

 

29 सितंबर

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका,  बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड स्टेडियम

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद

30 सितंबर

भारत बनाम इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड स्टेडियम

2 अक्टूबर 

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड स्टेडियम

 

3 अक्टूबर 

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

भारत बनाम नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड स्टेडियम

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़