ICC World Cup 2023 में इन बल्लेबाजों पर रहेगी नजरें, रखते हैं मैच बदलने की ताकत

virat rohit
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 4 2023 11:52AM

टूर्नामेंट में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग से लेकर हर पहलू बेहद खास रहने वाला है जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी। इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन पर हर क्रिकेट प्रेमी की नजर रहेगी। यह बल्लेबाज ऐसे हैं जो अपने बल्ले के दम पर पूरे मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। क्रिकेट की सबसे बड़े महाकुंभ को लेकर पूरे भारत समेत दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी तैयार हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला गुरुवार 5 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग से लेकर हर पहलू बेहद खास रहने वाला है जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी। इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन पर हर क्रिकेट प्रेमी की नजर रहेगी। यह बल्लेबाज ऐसे हैं जो अपने बल्ले के दम पर पूरे मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।

 

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज से विराट कोहली इस टूर्नामेंट से पहले एशिया कप में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। विराट कोहली 2011 की विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने शतक जड़ा था। वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले विराट सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी है। संभावना है कि 34 साल के विराट कोहली का यह अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है। ऐसे में विराट कोहली पर सभी की नजरें रहने वाली है। 

बाबर आज़म

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर भी सभी की नजरे टिकी रहेंगी। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार बाबर वार्म अप मैचों में अपने खेल का जलवा दिखा चुके है। दोनों मुकाबलों में बाबर आजम के बल्ले से धमाकेदार पारियां निकली है। ये पहला मौका है जब बाबर आजम भारत में बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में हर कोई उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी देखने का इच्छुक है। माना जा रहा है कि बाबर की शानदार फॉर्म के कारण वो वर्ल्डकप में शतकीय पारी भी खेल सकते है।

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले वर्ल्ड कप के हीरो सहित हुए थे। 2019में वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था जहां रोहित के बल्ले से पांच शतक निकले थे, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान थी। रोहित शर्मा की आक्रामक बैटिंग और घरेलू मैदान पर उनसे कई बेहतरीन पारियां देखने को उम्मीद है। 

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का ये वर्ल्डकप अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। बीते दो वर्ल्ड कप के दौरान स्टीव ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई है। भारत में खेले जा रहे विश्व कप में पूरे ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी की स्टीव शानदार खेल दिखाएं। स्टीव का बल्ला भारतीय पिचों पर धमाके से रन उगलता है। स्टीव की खासियत है कि वो स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों की ही खेलने में माहिर है। ऐसे में वर्ल्डकप के दौरान उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी।

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने विश्व कप के लिए अपने रिटायरमेंट से भी यू टर्न लिया है। स्टोक्स के लिए ये वर्ल्डकप बेहद अहम है। संभावना है कि वो चार नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। भारतीय पिचों पर खेलने का स्टोक्स को अच्छा अनुभव है। उनके खेल को देखने के लिए साथी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी उत्सुक है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़