USA Cricket Team for T20 World Cup: भारत से पहले मुकाबले के लिए टीम घोषित, Monank Patel कप्तान

टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका ने मोनांक पटेल की कप्तानी में अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें पिछले संस्करण के 10 खिलाड़ी शामिल हैं। आईसीसी द्वारा निलंबन के बाद एक नई चयन प्रक्रिया के तहत चुनी गई यह टीम अपना पहला मुकाबला सह-मेजबान भारत के खिलाफ खेलेगी।
अमेरिका ने पिछले चरण में खेलने वाले 15 में से 10 खिलाड़ियों को सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को टीम में शामिल किया। अमेरिका पहले मैच में मुंबई में सह-मेजबान और गत चैंपियन भारत से भिड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले साल 23 सितंबर को आईसीसी सदस्यता मानदंड के गंभीर उल्लंघन के कारण अमेरिका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था।
इसलिए टीम का चयन एक नयी चयन प्रक्रिया के तहत किया गया है जिसे आईसीसी और अमेरिका की ओलंपिक और पैरालंपिक समिति के साथ मिलकर तैयार किया गया है। अमेरिका ने पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान जैसे पूर्ण सदस्यीय देश को हराया था और सुपर आठ चरण तक पहुंचा था। अमेरिका ने तैयारियों के लिए श्रीलंका में कई हफ्तों तक ट्रेनिंग की।
अमेरिका को ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ रखा गया है। टीम इस प्रकार है : मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप कप्तान), एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शयान जहांगीर, साईतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्थुश केंजिगे, शैडले वान शाल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने।
अन्य न्यूज़











