Virat Kohli ने हासिल की खास उपलब्धि, Cristiano Ronaldo को पछाड़ बने दुनिया नंबर वन खिलाड़ी

virat kohli1
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 11 2025 10:14AM

एक तरफ हर कोई विराट कोहली के मैदान में उनकी बल्लेबाजी, फिल्डिंग और मस्ती का दिवाना है। वहीं अब विराट सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से आगे बढ़ते जा रहे है। विराट ने दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लाइन के मामले में विराट कोहली अब फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ चुके है।

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ना सिर्फ मैदान पर सबसे आगे है बल्कि अब वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी जमकर कमाई कर रहे है। इंस्टाग्राम पर भी विराट कोहली ने नई उपलब्धि हासिल कर ली है। एक तरफ हर कोई विराट कोहली के मैदान में उनकी बल्लेबाजी, फिल्डिंग और मस्ती का दिवाना है। वहीं अब विराट सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से आगे बढ़ते जा रहे है। विराट ने दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लाइन के मामले में विराट कोहली अब फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ चुके है।

पोस्ट पर मिले सबसे अधिक लाइक
वर्ष 2024 में विराट कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर नजर डालें तो उनके तीन पोस्ट ऐसे थे जिन्हें दो करोड़ यानी 20 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया था। सबसे अधिक लाइक उस पोस्ट को मिले थे जिसमें कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपनी फोटो को शेयर किया था। ये पोस्ट अब तक 22 मिलियन लोगों द्वारा लाइक की गई है।

वहीं दूसरी तस्वीर विराट कोहली ने अपनी पत्नी और एक्टर अनुष्का शर्मा के साथ एक मई को पोस्ट की थी, जिसे 20 मिलियन से अधिक लोग लाइक कर चुके है। इसके अलावा हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल में ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न की झलक की फोटो को भी 20 मिलियन से अधिक लाइक मिले है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें तो वो भी दुनिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों की सूची में शुमार है। दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना चुके क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सोशल मीडिया पर दो ऐसी पोस्ट रही हैं जिन पर 20 मिलियन से अधिक लाइक है। एक फोटो आईसपूल में उनके नहाने की है, चो एक चैलेंज का हिस्सा है। दूसरी पोस्ट उनके बेटे के साथ 2024 की है, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट पसंद किए जाने के मामले में सिंगर भी पीछे नहीं है। कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर की फोटो जिसमें एक बच्चे को उन्होंने अपने कंधे पर बैठाया हुआ है, उसे 24 मिलियन से अधिक लोग लाइक कर चुके है।

गौरतलब है कि विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं है। खेल के मैदान में अपनी काबिलियत के दम पर विराट कोहली किंग बन चुके है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी वो दुनिया में सबसे चर्चित लोगों में शुमार है। विराट के इंस्टाग्राम पर जीत के पल, फैमिसी के साथ यादें या देश की शान बनने की तस्वीरें हर पोस्ट शेयर होता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़