इसने मेरे सिर पर बॉल कैसे मारी.. मैं इसको इतना मारूंगा... Virat Kohli ने मिचेल जॉनसन से जुड़ा किस्सा सुनाया

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 13 2024 2:17PM

विराट कोहली 2014 में धोनी के टेस्ट में कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तान बने थे। उस समय पहला मौका था जब कोहली टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने याद किया कि कैसे वह मिचेल जॉनसन की रफ्तार चौंक गए थे और कैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बाउंसर ने उन्हें एडिलेड में हुए दौरे के पहले टेस्ट में परेशान कर दिया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दुनियाभर में कई सारे फैंस हैं। आम लोग ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई क्रिकेट दिग्गज भी उनकी बल्लेबाजी के कायल हैं। वह बड़े मैच और बड़ी टीमों के खिलाफ अपना सबसे शानदार खेल दिखाते हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है। वो इस टीम के खिलाफ अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। वहीं कोहली ने एक इवेंट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन को लेकर एक किस्सा सुनाया है। 

साल 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके और ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल जॉनसन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। कोहली और जॉनसन ही इस सीरीज के हीरो भी रहे थे। 

2014 में धोनी के टेस्ट में कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली कप्तान बने थे। उस समय पहला मौका था जब कोहली टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने याद किया कि कैसे वह मिचेल जॉनसन की रफ्तार चौंक गए थे और कैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बाउंसर ने उन्हें एडिलेड में हुए दौरे के पहले टेस्ट में परेशान कर दिया था। 

एक इवेंट में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 की टेस्ट सीरीज पर बात करते हुए कहा कि, ये दौरे का पहला टेस्ट था और मैं पहली गेंद का सामना कर रहा था। मिचेल जॉनसन ने तेज रफ्तार बाउंसर फेंकी, जो सीधे मेरे हेलमेट पर जाकर लगी। मैं नीचे गिर गया था। इसके बाद मेरी और जॉनसन के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी। मेरी बाईं आंख का विजन थोड़ा धुंधला हो गया था। 

 कोहली ने जॉनसन से लिया बदला

कोहली ने उस पूरी सीरीज में कंगारुओं के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में दो शतक ठोके थे और सीरीज में कुल 692 रन बनाए थे। भारत वो टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गया था। लेकिन उस दौरे से ये साफ हो गया था कि अब अगले कुछ साल कोहली टेस्ट क्रिकेट में राज करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़