Vvs Laxman नहीं बल्कि स्टीफन फ्लेमिंग बनेंगे भारतीय टीम के हेड कोच! BCCI और CSK के दिग्गज के बीच हुई बात- रिपोर्ट

Stephen Fleming
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 15 2024 1:07PM

सोमवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आवेदन निकाले थे। इस बीच, बोर्ड ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग पर अपनी निगाहें गड़ा ली हैं और राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें कमान सौंपनी पर विचार करना शुरू कर दिया है।

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आवेदन सोमवार को निकाले थे। इस बीच, बोर्ड ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग पर अपनी निगाहें गड़ा ली हैं और राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें कमान सौंपनी पर विचार करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लेमिंग इस पद के लिए सामने आ सकते हैं। 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर मुख्य कोच कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके के लिए फ्लेमिंग के लाजवाब रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व सौंप सकती है। 

न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग अपने देश की टीम के लिए भी कमाल की कप्तानी कर चुके हैं और सीएसके के लिए भी उन्होंने बतौर कोच कमाल का सय बिताया है। ऐसे में बीसीसीआई उनसे जाहिर तौर से प्रभावित है। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के दौरान ही बीसीसीआई और फ्लेमिंग के बीत अनौपचारिक रूप से बातचीत की है। हालांकि, फ्लेमिंग ने अभी तक सीएसके को छोड़ने का मन नहीं बनाया है। फ्लेमिंग ने सीएसके को 5 आईपीएल खिताब और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी दिलाई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़