हार के बावजूद विलियमसन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की

We backed Carlos with his death bowling says Williamson
[email protected] । May 23 2018 2:02PM

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से दो विकेट से मिली हार के बाद डैथ ओवरों में कार्लोस ब्रेथवेट को गेंद सौंपने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए अपने गेंदबाजों की तारीफ की।

मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से दो विकेट से मिली हार के बाद डैथ ओवरों में कार्लोस ब्रेथवेट को गेंद सौंपने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए अपने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें कार्लोस और डैथ ओवरों में उसकी गेंदबाजी पर भरोसा था और इसी वजह से वह टीम में है। जब आप दबाव में होते हैं तो कई बार हालात बहुत कठिन हो जाते हैं।’’ ब्रेथवेट ने 18वें ओवर में 20 रन दे डाले जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। विलियमसन ने चेन्नई के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उसने उम्दा पारी खेली और उसे इसका श्रेय दिया जाना चाहिये।’’

चेन्नई ने 27 मई को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है जबकि सनराइजर्स को अब 25 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से खेलना है। विलियमसन ने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने आज उम्दा प्रदर्शन किया। डैथ ओवरों को छोड़कर प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी। हमें अगले मैच से पहले हालांकि कुछ पहलुओं पर काम करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस पिच पर हमें 160 रन बनाने चाहिये थे। डैथ ओवरों की गेंदबाजी हमारी ताकत है लेकिन आज चेन्नई अच्छा खेला और बल्लेबाजी की गहराई दिखाई। अब हमें अगले मैच में बेहतर खेलना होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़