T20 World Cup: जानें क्या है 'लोन वुल्फ अटैक'? जिसके कारण न्यूयॉर्क पुलिस को बढ़ानी पड़ रही है IND vs PAK मैच में सुरक्षा

IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 30 2024 12:35PM

दरअसल, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग को भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान लोन वुल्फ हमले की संभावना जताई जा रही है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय मानक समय के अनुसार टीम इंडिया 9 जून को नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। सभी टीमें अमेरिका पहुंच चुकी हैं, जहां जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। लेकिन इस बीच न्यूयॉर्क से एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग को भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान लोन वुल्फ हमले की संभावना जताई जा रही है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय मानक समय के अनुसार टीम इंडिया 9 जून को नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी। 

 

लोन-वुल्फ अटैक क्या है?

बता दें कि, लोन-वुल्फ आतंकवाद वह शब्द है जिसका इस्तेमाल किसी ऐसे व्यक्ति की व्यख्या करने के लिए की जाती है जो किसी सरकार या आतंकवादी संगठन की सहायाता या प्रोत्साहन के बिना अकेले ही आतंकवादी गतिविधि करता है। किसी अकेले व्यक्ति द्वारा किए गए हिंसक कृत्य को आतंकवादी हमले के रूप में वर्गीकृत किया गया है। 

बता दें कि, लोन वुल्फ आतंकवादी हिंसा करने के अपने इरादे को प्रसारित करता है, आमतौर पर क्योंकि वह हमले के माध्यम से एक संदेश भेजने की कोशिश करता है। 

न्यूयॉर्क शहर की गवर्नर कैथी होचुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लोन वुल्फ हमले की संभावना के बाद 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान शहर की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए न्यूयॉर्क में सबसे पड़ी सुरक्षा पुलिस आयुक्त राइडर ने जनता को आश्वासन दिया कि, ये नासाउ काउंटी के इतिहास में सबसे बड़ा सुरक्षा अभियान है। 9 जून को सबसे सुरक्षित स्थान स्टेडियम के अंदर होगा। 

ISIS ने दी हमले की धमकी

नासाउ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने कहा कि विश्व कप को अप्रैल में आईएसआईएस से जुड़ी धमकी मिली थई और विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर धमकी मिली थी। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों में से एक हैं। दोनों देशों ने तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण कई सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़