जब मायने रखता है, तब आपको प्रदर्शन करना होगा: वॉर्नर ने कैफ की टिप्पणी पर कहा

David Warner
प्रतिरूप फोटो
Social Media

अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया से रविवार को विश्व कप फाइनल में भारत को मिली छह विकेट की हार के बाद कैफ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर टिप्पणी की, ‘‘मैं कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता कि सर्वश्रेष्ठ टीम ने विश्व कप जीता है। ’’

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को मोहम्मद कैफ के भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल गंवाने के बावजूद ‘कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम’ करार करने का जवाब देते हुए कहा कि ‘जब मायने रखता है, तब आपको प्रदर्शन करना होगा’।

अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया से रविवार को विश्व कप फाइनल में भारत को मिली छह विकेट की हार के बाद कैफ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर टिप्पणी की, ‘‘मैं कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता कि सर्वश्रेष्ठ टीम ने विश्व कप जीता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम है। ’’ आस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वॉर्नर ने कैफ के दावे का जवाब दते हुए कहा कि कागज का प्रदर्शन मायने नहीं रखता और मैदान पर ट्राफी जीतने के लिए प्रदर्शन करना होता है।

वॉर्नर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं एमके (मोहम्मद कैफ) को पसंद करता हूं। दिक्कत ये है कि कागज पर क्या है, यह मायने नहीं रखता। अंत में जब मायने रखता है तब आपको प्रदर्शन करना होता है। इसलिये ही इसे फाइनल बोलते हैं। यही दिन मायने रखता है और यह किसी भी टीम के हक में जा सकता है, यही खेल है। ’’ भारत ने फाइनल में पहुंचने तक लगातार 10 मैच जीते थे। वहीं आस्ट्रेलिया ने पहले दो लीग मैच गंवा दिये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़