ईशान किशन को मिलेगा वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में मौका? जानें रोहित शर्मा ने क्या कहा

Ishan kishan get a chance in world cup matches
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 14 2023 4:09PM

वर्ल्ड कप मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में शुबमन गिल की वापिस हुई। दरअसल, डेंगू से फिट हो चुके गिल को जगह देने के लिए ईशान किशन को हटना पड़ा।

पाकिस्तान के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में शुबमन गिल की वापिस हुई। दरअसल, डेंगू से फिट हो चुके गिल को जगह देने के लिए ईशान किशन को हटना पड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को स्वीकार करते हुए ईशान को लेकर एक समर्थन भार संदेश दिया है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि उन्हें वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में मौका मिलेगा। 

बता दें कि, टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता, शानदार माहौल। निश्चित रूप से हममें से बहुत से लोग वास्तव में कुछ असाधारण अनुभव करने जा रहे हैं। यह अच्छा ट्रैक है, ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला, ओस एक बड़ा कारक हो सकता है और इसे ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयास करते रहना चाहते हैं, हम वहां आना चाहते हैं और हर खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में टीम में माहौल को आरामदायक बनाए रखना सबसे अहम बात है। 

वहीं रोहित ने ईशान को लेकर कहा, ईशान की जगह गिल की वापसी हुई है, इशान का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है, उसके लिए बुरा महसूस कर रहा हूं। उसने तब कदम बढ़ाया जब हमें उसकी जरूरत थी। गिल पिछले एक साल से हमारे लिए विशेष खिलाड़ी रहे हैं, खासकर इस मैदान पर और हम उन्हें वापस चाहते थे।

इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में महज एक बदलाव के साथ शुबमन गिल को शामिल किया गया है। जबकि आर अश्विन को बाहर रखा गया है और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़