WPL Auction की तारीख की घोषणा, 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगी नीलामी

WPL 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 24 2023 5:30PM

डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में होगी। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च विंडो में आयोजित होने की संभावना है। गुजरात जायंट्स टीम ने 2024 सीजन से पहले ही 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

पहला सीजन सफलतापूर्वक होने के बाद एक बार फिर 2024 सीजन के लिए महिला प्रीमियर लीग की नीलामी की तारीखों का ऐलान हो गया है। डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में होगी। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च विंडो में आयोजित होने की संभावना है।

वहीं गुजरात जायंट्स टीम ने 2024 सीजन से पहले ही 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। जबकि उद्घाटन सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने अपने मूल को बरकरार रखने के लिए सबसे कम खिलाड़ियों को रिलीज किया है। 

बता दें कि, सभी पांच फ्रेंचाइजियों में 21 विदेशी क्रिकेटरों सहित कुल 60 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। जबकि 29 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीम से रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा अधिकांश बड़े नामों को उनके संबंधित फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखा गया था, कुछ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड, मेगन शुट्ट को रिलीज कर दिया गया था। 

इससे पहले महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन सफलतापूर्वक रहा। इस टी20 प्रतियोगिता ने दुनिया भर के टॉप प्रतिभाओं को एक साथ लाया। 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक ये आयोजन सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं था बल्कि ये महिलाओं के खेल, कौशल प्रदर्शन, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धा की भावना का उत्सव रहा। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़