RR vs KKR: केकेआर के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल रच सकते हैं इतिहास, बस कर लें ये काम

Yuzvendra Chahal
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 16 2024 3:54PM

युजवेंद्र चहल के लिए ये मैच बेहद खास होने वाला है। अगर वो केकेआर के खिलाफ दो विकेट चटका लेते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में 200 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वो लीग में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे।

आईपीएल 2024 में मंगलवार यानी 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं जिस कारण प्वाइंट्स टेबल में दोनों के बीच पहले और दूसरे नंबर की होड़ लगी हुई है। वहीं इस मैच में रॉयल्स के युजवेंद्र चहल इतिहास रच सकते हैं। 

दरअसल, युजवेंद्र चहल के लिए ये मैच बेहद खास होने वाला है। अगर वो केकेआर के खिलाफ दो विकेट चटका लेते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में 200 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वो लीग में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे। 

युजवेंद्र चहल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले 12 सालों में कुल 151 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 198 विकेट झटके हैं। वो आईपीएल में रॉयल्स से पहले आरसीबी और मुंबई के लिए भी खेल चुके हैं। साथ ही वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (183) दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में खेल रहे पीयूष चावला के साथ तीसरे नंबर पर हैं। भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा 10-10 विकेट साथ टॉप 5 पर काबिज हैं। 

वहीं आईपीएल 2024 में भी पर्पल कैप चहल के पास है। उन्होंने अबतक खेले 6 मैच में कुछ 11 विकेट लिए हैं। इस सीजन में 11 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान 10-10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में उनसे पीछे चल रहे हैं। वहीं, ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास है। उन्होंने बीते सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ 42 रन बनाए थे। इसके अलावा उनके टूर्नामेंट में 3612 रन हो गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़