Newsroom | कांग्रेस पार्षद की बेटी और MCA की छात्रा की कॉलेज में सरेआम चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में वारदात कैद!

Congress councilor
ANI and viral photos
रेनू तिवारी । Apr 19 2024 12:03PM

कर्नाटक के हुबली में गुरुवार को एक कांग्रेस पार्षद की बेटी की उसके पूर्व सहपाठी ने कॉलेज परिसर में हत्या कर दी। आरोपी फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक 23 साल की नेहा कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी थी।

कर्नाटक के हुबली में गुरुवार को एक कांग्रेस पार्षद की बेटी की उसके पूर्व सहपाठी ने कॉलेज परिसर में हत्या कर दी। आरोपी फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 23 साल की नेहा कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी थी। वह बीवीबी कॉलेज में मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

इसे भी पढ़ें: PM Modi 100 Day Action Plan| लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की वापसी बदलेगी देश की काया! 100-दिवसीय कार्य योजना में नए शहरों के लिए 10 हजार करोड़ का रोडमैप शामिल

23 साल का आरोपी फैयाज भी नेहा का पूर्व सहपाठी था। कैंपस के सीसीटीवी फुटेज में फयाज को नेहा पर चाकू से कई बार वार करते हुए और भागते हुए दिखाया गया है। कॉलेज के अधिकारी और अन्य छात्र नेहा को अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, बेलगावी जिले का रहने वाला फैयाज कई दिनों से नेहा का पीछा कर रहा था क्योंकि उसने कथित तौर पर उसकी बात ठुकरा दी थी। हुबली में विद्यानगर पुलिस की मदद से पुलिस ने फैयाज को पकड़ लिया। हुबली-धारवाड़ की पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने कहा, "लगभग शाम 4.45-5 बजे, यह घटना हुई जहां बीवीबी कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रही लड़की नेहा के एक पूर्व सहपाठी ने उस पर चाकू से हमला किया। उसने वहां बीसीए की पढ़ाई की।" उसने उस पर 6-7 बार चाकू से वार किया।”

इसे भी पढ़ें: ED ने जेल में केजरीवाल के भोजन को लेकर झूठ बोला, उनकी जान लेने का ‘षडयंत्र’ : Atishi

सुकुमार ने आगे कहा, "अब तक हम जो जानते हैं वह यह है कि जब वे एक साथ पढ़ते थे तो वे एक-दूसरे को जानते थे। मकसद के साथ आगे की जानकारी पूछताछ के बाद पता चलेगी।" फैयाज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

नेहा की मां गीता ने मीडिया को बताया, "मैं उसे लेने आई थी और उससे एक बार फोन पर बात की थी। हमारी बातचीत के पांच मिनट के भीतर ही हंगामा मच गया और किसी ने बताया कि उसे चाकू मार दिया गया है। मैंने उसका चेहरा नहीं देखा है।" फिर भी मुझे विश्वास है कि मेरी बेटी जीवित है।

इस बीच, छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सड़कें जाम कर दीं और नेहा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। हिंदू समर्थक समूहों और भाजपा समर्थकों ने विद्यानगर पुलिस स्टेशन के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़