छत्तीसगढ़ के कांकेर में परिवार ने खाया जहर, तीन बच्चों की मौत, दंपति की हालत गंभीर

Chhattisgarh
pixabay.com Free for use under the Pixabay Content License
रेनू तिवारी । Jun 14 2025 12:50PM

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई है तथा दंपति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक परिवार ने सामुहिक आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गयी है और दंपत्ति गंभीर रूप से घायल है।  पुलिस ने शनिवार को बताया कि माता-पिता फिलहाल अस्पताल में गंभीर हालत में हैं। और तीन नाबालिग भाई-बहनों की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई है तथा दंपति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात परतापुर थाना क्षेत्र में चंद्रपुर ग्राम पंचायत के ‘परलकोट विलेज-70’ की है जहां गांव के निवासी देवेंद्र बैरागी (36) ने खाने में जहर मिलाकर अपने बच्चों दीप्ती बैरागी (12), जुतिका बैरागी (नौ) और देवराज बैरागी (छह) को खिला दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद बैरागी और उसकी पत्नी ने भी जहर खा लिया।

इसे भी पढ़ें: Israel का साथ दिया तो कोई नरमी नहीं बरतेंगे, दुनिया को धमकाने वाले ट्रंप को खामनेई की सीधी चेतावनी

जमीन पर बिछे एक बिस्तर पर तीन बच्चों के शव

अधिकारियों ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत हो गई है तथा पति-पत्नी को गंभीर हालत में पंखाजूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर लिए गए फोटो में देखा जा सकता है कि घर में जमीन पर बिछे एक बिस्तर पर तीन बच्चों के शव हैं तथा शवों के करीब थालियों में भोजन परोसा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने पर BCCI का आया जवाब, अब ECB से की ये खास अपील

शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा

 अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआती जांच के अनुसार परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। संभवत: इसी वजह से परिवार ने यह कदम उठाया।’’ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़