5 दिन 'डिजिटल अरेस्ट' रखकर बुजुर्ग से 81 लाख ठगे! फरीदाबाद में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला

 digital arrest
pixabay.com
Renu Tiwari । Oct 23 2025 9:19AM

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई अधिकारी बनकर एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को पांच दिनों तक 'डिजिटल अरेस्ट' रखा। इस दौरान, धनशोधन और मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए, उनसे 81 लाख रुपये की ठगी की गई, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते खतरों को दर्शाता है और पुलिस जांच जारी है।

राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में साइबर ठगों द्वारा प्रवर्तन अधिकारी बनकर 68 वर्षीय एक बुजुर्ग को पांच दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखे जाने और फिर 81 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 7डी निवासी विष्णुपद चटर्जी द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, ठगों ने उन पर धनशोधन और मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया और उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर ठगी की।

इसे भी पढ़ें: ASEAN Summit 2025 | आसियान शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी के मलेशिया जाने की संभावना नहीं, जयशंकर कर सकते हैं प्रतिनिधित्व

चटर्जी ने पांच दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखने का ब्योरा देते हुए दावा किया कि 14 अक्टूबर को अपराह्न 2.29 बजे उन्हें एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताते हुए कहा कि कुछ अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘फोन करने वालों ने दावा किया कि मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मुझे डिजिटल रूप से गिरफ्तार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: छठ महापर्व पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बड़ा संकल्प: दिल्ली में मिलेगा स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण

उन्होंने मुझे पांच दिन तक वीडियो कॉल पर रखा, धमकाया और भुगतान करने के लिए मजबूर किया। 16 अक्टूबर को 51 लाख रुपये का भुगतान कराया गया जबकि 17 अक्टूबर को आरटीजीएस के माध्यम से 30 लाख रुपये का एक और भुगतान कराया गया।’’ फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बल्लभगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़