Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

लोकसभा और राज्यसभा शुक्रवार को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होंगे, जो सोमवार से शुरू हुआ और 19 दिसंबर तक चलने वाला है। गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित रही, जिसके कारण बार-बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और दिन का कामकाज जल्दी समाप्त हो गया, जबकि राज्यसभा ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी।
सरकार ने सत्र के दौरान विचार के लिए 13 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें से कई की स्थायी समिति द्वारा जाँच नहीं की गई है। इनमें प्रमुख हैं जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2025; दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक, 2025; राष्ट्रीय राजमार्ग (संशोधन) विधेयक, 2025; परमाणु ऊर्जा विधेयक, 2025; साथ ही कॉर्पोरेट प्रशासन, बीमा, प्रतिभूति विनियमन और उच्च शिक्षा कानूनों में बड़े सुधार।
Dec 05, 2025 19:14 | भारत-ईएईयू तरजीही व्यापार समझौते पर जल्द हस्ताक्षर के पक्ष में रूसी राष्ट्रपतिरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि भारत एवं यूरेशियाई आर्थिक संघ (ईएईयू) के बीच तरजीही व्यापार समझौते पर जल्दी हस्ताक्षर होने से वस्तुओं, सेवाओं और पूंजी के प्रवाह में बाधाएं कम करने में मदद मिलेगी। भारत और ईएईयू ने पिछले सप्ताह इस मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर पहले दौर की बातचीत की थी। ईएईयू के पांच सदस्य देशों- रूस, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान एवं किर्गिजस्तान के साथ भारत ने 20 अगस्त को समझौते के लिए नियमों एवं शर्तों को अंतिम रूप दिया था। भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए पुतिन ने यहां भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2030 तक दोनों देशों के बीच 100 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दोनों देशों के कारोबारी समुदायों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। |
Dec 05, 2025 19:14 | पुतिन के सम्मान में आयोजित भोज में खरगे, राहुल को आमंत्रित नहीं किया गया: कांग्रेसकांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आज आयोजित राजकीय भोज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किया गया है। मुख्य विपक्षी दल के दावे पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोईप्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता को राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में आज रात आयोजित राजकीय भोज के लिए आमंत्रित किया गया है। नहीं, दोनों नेता प्रतिपक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया है।’’ पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इस भोज में शामिल होने के फैसले को लेकर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि ‘हम होते तो अंतरात्मा की आवाज’ सुनते।’ |
Dec 05, 2025 19:11 | गोवध की रोकथाम, गोवंश संरक्षण के लिए लोकसभा में कई सांसदों ने पेश किये निजी विधेयकगोवध पर प्रतिबंध और गोवंश संरक्षण के लिए शुक्रवार को लोकसभा में कई सदस्यों ने गैर-सरकारी विधेयक पेश किए। इसके अलावा पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की रोकथाम, देश में मृत्युदंड समाप्त करने और ‘डीपफेक’ तकनीक को विनयमित करने के प्रावधान वाले निजी विधेयक भी प्रस्तुत किए गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशिकांत दुबे ने गो संरक्षण विधेयक, 2025 पेश किया, जिसका उद्देश्य एक प्राधिकरण की स्थापना करना है ताकि गोवंश की आबादी के स्थिरीकरण को सुनिश्चित किया जा सके। शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने गायों और गोवंश की रक्षा करने, स्वदेशी गाय नस्लों को बढ़ावा देने, तथा उनके संरक्षण और कल्याण के लिए एक ढांचा स्थापित करने तथा उससे संबंधित विषयों के वास्ते गो रक्षा कल्याण एवं संरक्षण विधेयक, 2025 पेश किया। |
Dec 05, 2025 19:11 | राजग सरकार ने एमएसपी दोगुना किया, फसल खरीद चार गुना बढ़ाई: शिवराज सिंह चौहानकृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने न केवल फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उनकी उत्पादन लागत से दोगुना तय किया है, बल्कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संपग्र) सरकार की तुलना में खरीद भी चार गुना बढ़ाई है। उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान चौहान ने फसलों के एमएसपी से संबंधित पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि पिछली संप्रग सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत बढ़ोतरी देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2019 में इन सिफारिशों को स्वीकार करने और उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत ‘मार्जिन’ के साथ एमएसपी देने का निर्णय किया। |
Dec 05, 2025 19:11 | हरियाणा के सोनीपत में उर्वरक का अभाव नहीं: नड्डाउर्वरक मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र में चालू और पिछले फसली मौसम के दौरान उर्वरकों की कोई कमी नहीं रही है। नड्डा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि हरियाणा सरकार ने सोनीपत में यूरिया, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी), म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) और एनपीकेएस की उपलब्धता में किसी कमी की सूचना नहीं दी है। इस वर्ष चालू तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान केंद्र ने पूरे राज्य के लिए 7.13 लाख टन यूरिया, 2.83 लाख टन डीएपी, 28,800 टन एमओपी और 46,500 टन एनपीकेएस उपलब्ध कराया। मंत्री ने बताया कि दो दिसंबर तक हरियाणा में लगभग 4.86 लाख टन यूरिया, 2.13 लाख टन डीएपी, 7,100 टन एमओपी और 19,130 टन एनपीकेएस की बिक्री की जा चुकी है। नड्डा ने कहा कि राज्य के भीतर जिला स्तर पर उर्वरकों का वितरण संबंधित राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है। |
Dec 05, 2025 18:01 | राज्यसभा में उठी महू में रखरखाव के लिए आने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांगमहू में ट्रेनों की समस्याओं का जिक्र करते हुए शुक्रवार को राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की कविता पाटीदार ने मांग की कि रखरखाव के लिए शहर में आने वाली ट्रेनों की बोगियों को बंद रखने के बजाय, इस शहर में ही इन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। विशेष उल्लेख के जरिये यह मुद्दा उठाते हुए कविता ने कहा कि महू संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जन्म स्थली होने के कारण ऐतिहासिक महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह छावनी नगरी भी है। कविता ने कहा कि यहां रखरखाव के लिए कई अहम ट्रेनें आती हैं लेकिन उनकी बोगियां बंद रहती हैं। |
Dec 05, 2025 18:00 | रास में उठी वन्य जीवों से लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य योजना बनाने की मांगजंगली जानवरों के हमलों में लोगों की मौत के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को मांग की गई कि वन्य जीवों से लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाए। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी के महेश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में गुलदार, बाघ और भालू के हमलों में 24 लोग जान गंवा चुके हैं और 150 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। |
Dec 05, 2025 18:00 | इंडिगो की सैकड़ों उड़ान रद्द, सप्ताहांत में सांसद अपने क्षेत्रों में कैसे पहुंचेंगे: भाजपा सांसदभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदंबिका पाल ने इंडिगो एयरलाइन की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाते हुए कहा कि सप्ताहांत में कई सांसदों को अपने क्षेत्रों में लौटने में परेशानी आएगी और सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। पाल ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि शुक्रवार को संसद की बैठक होने के बाद सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लौटते हैं और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने दिल्ली से बाहर जाते हैं। |
Dec 05, 2025 17:59 | पान मसाला पर उपकर लगाने वाले विधेयक को लोकसभा ने मंजूरी दीलोकसभा ने पान मसाला पर उपकर लगाने के प्रावधान वाले विधेयक को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025’ पर हुई चर्चा का जवाब दिया, जिसके बाद सदन ने विभिन्न संशोधनों को खारिज करते हुए विधेयक को ध्वनिमत से स्वीकृति दे दी। चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह किसी भी वित्त मंत्री की जिम्मेदारी होती है कि राजस्व बढ़ाया जाए ताकि विभिन्न क्षेत्रों में मांग को पूरा किया जा सके, लेकिन यहां एक सरकार है जिसने कर के दायरे को घटाया है। उन्होंने कहा कि आयकर की सीमा में भारी छूट दी गई है और 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर देने की जरूरत नहीं है। सीतारमण ने कहा कि जीएसटी में व्यापक बदलाव किया गया है ताकि चीजें किफायती हों। उनका कहना था कि आयकर की सीमा बढ़ाने से लोगों के हाथ में एक लाख करोड़ रुपये बचे हैं। |
Dec 05, 2025 17:59 | पिछले साल सड़क हादसों में मौत के मामले बढ़कर 1.77 लाख हुए: गडकरीसरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि भारत में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 2024 में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख से अधिक हो गई, जिसका अर्थ है कि हर दिन 485 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि फरवरी 2020 में सड़क सुरक्षा पर तीसरे वैश्विक मंत्री स्तरीय सम्मेलन में अपनाए गए ‘सड़क सुरक्षा पर स्टॉकहोम घोषणापत्र’ में 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को 50 प्रतिशत तक कम करने का एक नया वैश्विक लक्ष्य रखा गया है। |
Dec 05, 2025 17:58 | ऊंची इमारतों में निर्माण के दौरान ही किए जाएं सुरक्षा उपाय : आप सदस्य ने की रास में मांगऊंची इमारतों में आग लगने की स्थिति में होने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के अजित माधवराव गोपछड़े ने कहा कि निर्माण के दौरान ही इन इमारतों में सुरक्षा के उपाय करने से समस्या का काफी हद तक समाधान निकल सकता है। उच्च सदन में विशेष उल्लेख के माध्यम से यह मुद्दा उठाते हुए गोपछड़े ने कहा कि पिछले दिनों मुंबई के दहिसर में एक ऊंची इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और 17 घायल हुए। उन्होंने कहा कि हाल में हांगकांग में भी ऐसी ही ऊंची इमारत में आग लगने की घटना हुई और कई लोगों की जान गई। |
Dec 05, 2025 17:58 | राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने के प्रावधान वाला निजी विधेयक राज्यसभा में पेशराज्यसभा में शुक्रवार को कुल 58 निजी विधेयक पेश हुए जिनमें राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने के प्रावधान वाला एक विधेयक शामिल है। उच्च सदन में शुक्रवार होने के बाद भोजनावकाश के बाद दोपहर दो बजे से गैर सरकारी कामकाज हुआ। इसके तहत आम आदमी पार्टी के डॉ अशोक मित्तल ने पुरुष आयोग विधेयक पेश किया, जिसमें पुरुषों के अधिकार और कल्याण के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए है। मित्तल द्वारा पेश किए गए विधेयक में पुरुषों से संबंधित मुद्दों की जांच करने और एक निवारण तंत्र की सिफारिश करने का प्रावधान किया गया है। |
Dec 05, 2025 17:57 | राज्यसभा : सदस्यों ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण की जरूरत पर दिया जोरराज्यसभा में शुक्रवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि ऐसे अपराध जीवन भर पीड़ितों को परेशान करते रहते हैं और उनका स्वाभाविक विकास भी प्रभावित होता है। इसके साथ ही कई सदस्यों ने पारपंरिक पारिवारिक ढांचा और सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने की जरूरत पर भी बल दिया और कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के अति उपयोग को लेकर भी सदस्यों ने चिंता जतायी। सदस्यों ने यह राय राकांपा-एसपी सदस्य फौजिया खान के निजी विधेयक यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2024 पर उच्च सदन में हुई चर्चा में भाग लेते हुए जाहिर की। |
Dec 05, 2025 16:51 | सरकार को इसमें इंडिगो मुद्दे में हस्तक्षेप करना चाहिएसमाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का कहना है, 'देखा जा रहा है कि हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी हो रही है. एयरलाइंस मनमाने तरीके से काम कर रही हैं... सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए... और अगर सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है, तो इस तरह का रवैया जारी रहेगा...' |
Dec 05, 2025 16:50 | राहुल गांधी समय-समय पर सरकार को बड़े मुद्दों पर दी चेतावनीइंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला का कहना है, 'राहुल गांधी समय-समय पर सरकार को ऐसे मुद्दों पर चेतावनी देते रहते हैं, लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है... अब यह मुद्दा बढ़ गया है और लोगों के सामने आ गया है... इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से अन्य एयरलाइंस के किराए बढ़ गए हैं... जनता को परेशानी हो रही है और सरकार कोई चिंता नहीं दिखा रही है।' |
Dec 05, 2025 16:45 | बच्चों को छोटी उम्र से ही यौन शोषण के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकताराज्यसभा: सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने एक निजी सदस्य विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा, 'सहमति की उम्र कम होनी चाहिए; हमें बच्चों को छोटी उम्र से ही यौन शोषण के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है।' |
Dec 05, 2025 16:44 | पिछले दो-तीन दिनों से अचानक पैदा हुआ संकटकांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा कहती हैं, 'पिछले दो-तीन दिनों से अचानक पैदा हुआ संकट, जिसमें रोज़ाना सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं, न सिर्फ़ एयरलाइन कंपनियों के सीईओ और ख़ुद एयरलाइन कंपनियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? यात्री परेशान हैं। एकाधिकार की स्थिति का फ़ायदा कौन उठाने की कोशिश कर रहा है? एयर इंडिया के अपने मुद्दे हैं, वो अलग। लेकिन आख़िरकार, यात्रियों को हो रहे नुकसान की भरपाई कौन करेगा? सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।' |
Dec 05, 2025 15:41 | इसे अगले 24 घंटों के भीतर सुलझा लिया जाएगा: मनोज तिवारीभाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'मुझे भी परेशानी हुई और मैं डेढ़ घंटा देरी से पहुंचा। हालांकि, नागरिक उड्डयन स्थायी समिति के सदस्य के रूप में, मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि यह इंडिगो के किसी आंतरिक मुद्दे के कारण हो रहा है और इसे अगले 24 घंटों के भीतर सुलझा लिया जाएगा।' |
Dec 05, 2025 14:03 | भाजपा सांसद ने ब्रिटिश वायसराय के लिए 'लॉर्ड' जैसी उपाधियों को हटाने की मांग कीभाजपा नेता सुजीत कुमार ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से स्कूली पाठ्यपुस्तकों, एनसीईआरटी प्रकाशनों, सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक वेबसाइटों में ब्रिटिश वायसराय और गवर्नर जनरलों के लिए प्रयुक्त 'लॉर्ड' उपाधि को हटाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह प्रथा आज़ादी के 75 साल बाद भी 'औपनिवेशिक मानसिकता' को बढ़ावा दे रही है। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए, कुमार ने शैक्षणिक और आधिकारिक सामग्री में इस उपाधि के व्यापक उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'मैंने इन सभी वेबसाइटों, दस्तावेज़ों और स्कूली पाठ्यपुस्तकों की आकस्मिक जाँच की और मुझे यह जानकारी मिली।' भाजपा सांसद ने बताया कि कक्षा 8 और 12 की एनसीईआरटी इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में लॉर्ड कर्जन, लॉर्ड माउंटबेटन, लॉर्ड डलहौजी और लॉर्ड लीटन सहित कई अन्य लोगों के संदर्भ हैं। |
Dec 05, 2025 14:03 | डिंपल यादव ने इंडिगो संकट में सरकार से हस्तक्षेप की मांग कीसमाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को जल्द से जल्द स्थिति सुधारने की कोशिश करनी चाहिए... यात्रियों को राहत देने के लिए सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।' |
Dec 05, 2025 12:55 | दोनों नेताओं की हवाई अड्डे से यात्रा कूटनीति प्रतीक और सार दोनों हैकांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के एक साथ हवाई अड्डे से यात्रा करने पर कहा, 'कूटनीति प्रतीक और सार दोनों है।' |
Dec 05, 2025 12:29 | सोशल मीडिया उपयोग पर नियम लागू होने चाहिए: सुधा मूर्तिराज्यसभा में सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, 'सरकार को अभिभावक-बच्चों के प्रभावशाली लोगों के सोशल मीडिया उपयोग पर नियम लागू करने चाहिए।' |
Dec 05, 2025 12:28 | टीडीपी सांसद ने इंडिगो के खिलाफ 'कड़े कदम' उठाने की मांग कीटीडीपी सांसद श्रीकृष्ण देवरायलु कहते हैं, 'मैं लंबे समय से इस द्वैध-प्रबंधन के बारे में बात कर रहा हूँ, जहाँ केवल दो एयरलाइनें ही परिचालन कर रही हैं और इंडिगो मुख्य दोषी के रूप में उभरी है। उन्हें जून-जुलाई की शुरुआत में ही नियमों में बदलाव का निर्देश दिया गया था और उन्हें डीजीसीए के नए दिशानिर्देशों के अनुसार ढलने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। नए पायलटों और चालक दल की नियुक्ति पहले से करने के बजाय, उन्होंने आखिरी क्षण तक इंतज़ार किया और अंतिम सप्ताह में प्रक्रिया को जल्दबाजी में पूरा किया, जिससे लाखों यात्री तनाव में आ गए। दोष स्पष्ट रूप से इंडिगो का है, और अब उन्हें अपनी कमर कसनी होगी, अपनी बात स्पष्ट करनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रियों को और कोई असुविधा न हो।' |
Dec 05, 2025 11:56 | लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगिततमिलनाडु में दीप प्रज्वलन विवाद पर डीएमके सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। |
Dec 05, 2025 11:36 | हम आंदोलन जारी रखेंगेपश्चिम बंगाल में मनरेगा मजदूरी का भुगतान न किए जाने के मुद्दे पर संसद के अंदर टीएमसी सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'जब तक संभव होगा, हम आंदोलन जारी रखेंगे।' |
Dec 05, 2025 11:35 | हो सकता है किसी नए उद्योगपति की नई एयरलाइन आ रही हो, जिसकी वजह से इंडिगो को दबाया जा रहा होइंडिगो की उड़ानों में देरी और रद्दीकरण पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन कहती हैं, 'यह एकाधिकार जैसा लगता है। आप एक एयरलाइन को बढ़ावा देते हैं और दूसरी को पूरी तरह से नीचे गिरा देते हैं। और कौन जाने - हो सकता है किसी नए उद्योगपति की नई एयरलाइन आ रही हो, और उसकी वजह से इंडिगो को दबाया जा रहा हो। जब 550 यात्रियों की उड़ानें रद्द हो जाती हैं और इतने सारे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो सबसे पहले उड्डयन मंत्री को आगे आकर कारण बताना चाहिए। क्या इंडिगो कर्ज़ में है? क्या उसका कर्ज़ इतना बढ़ गया है कि उसे उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं? क्या इंडिगो की मौजूदा हालत के लिए सरकार ज़िम्मेदार नहीं है?' |
Dec 05, 2025 11:33 | राहुल के परिवार के रूस के साथ मजबूत संबंध रहेकांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने राहुल गांधी के इस दावे पर कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं है, कहा, 'राहुल के परिवार के रूस के साथ मजबूत संबंध रहे हैं; इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए था।' |
Dec 05, 2025 11:26 | तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का संसद में विरोध प्रदर्शनतृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया; पश्चिम बंगाल को 52,000 करोड़ रुपये की मनरेगा निधि जारी करने की मांग की। |
Dec 05, 2025 10:33 | Parliament Winter Session Live: भारत ने इज़राइल-हमास संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान कियागुरुवार को, केंद्र सरकार ने संसद को सूचित किया कि भारत ने युद्धविराम, सभी बंधकों की रिहाई और बातचीत व कूटनीति के माध्यम से इज़राइल-हमास संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है, और नई दिल्ली ने गाजा शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि इस मुद्दे पर भारत का रुख संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, गुटनिरपेक्ष आंदोलन और वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ जैसे विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर दोहराया गया है। विदेश मंत्रालय से गाजा में व्यापक नागरिक मौतों और गंभीर मानवीय संकट पर भारत का रुख पूछा गया था - जिसे कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इज़राइल द्वारा किया गया 'नरसंहार' बताया है - और संकट के दौरान भारत द्वारा फिलिस्तीनी लोगों को दिए गए राजनयिक, मानवीय या राजनीतिक समर्थन का विवरण भी पूछा गया था। भारत ने इज़राइल-हमास संघर्ष में नागरिकों की जान जाने की निंदा की है और फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित, निरंतर और समय पर आपूर्ति का आह्वान किया है। सिंह ने कहा, 'भारत ने युद्धविराम, सभी बंधकों की रिहाई और बातचीत व कूटनीति के ज़रिए संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का भी आह्वान किया है। इस संबंध में, भारत ने गाजा शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया है।' |
Dec 05, 2025 10:12 | Manish Tewari ने गिरते रुपये पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश कियाकांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें मांग की गई कि डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा के लगातार गिरकर 90.43 के नए निचले स्तर पर पहुँचने के बाद, निचले सदन में रुपये के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की जाए। चंडीगढ़ के सांसद द्वारा पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव में कहा गया है, '23 मई 2014 को, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 58.54 रुपये था। 3 दिसंबर 2025 को, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 90.15 रुपये तक पहुँच गया। यह रुपये के मूल्य में भारी गिरावट दर्शाता है, यानी पिछले ग्यारह वर्षों में 1 अमेरिकी डॉलर 32 डॉलर महंगा हो गया है। मैं इस मुद्दे को उठाने की अनुमति चाहता हूँ क्योंकि इसका प्रभाव भारत के प्रत्येक नागरिक पर पड़ता है।' विदेशी पूंजी की निकासी के बीच, भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुँच गया और मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 90 के स्तर को पार कर गया। |
Dec 05, 2025 10:11 | डीएमके सांसद ने तमिलनाडु में 'सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयासों' पर चर्चा की मांग कीडीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और 'निहित स्वार्थी ताकतों द्वारा तमिलनाडु में भड़काए गए सांप्रदायिक तनाव' पर चर्चा की मांग की है। |
Dec 05, 2025 10:10 | Parliament Session Live: प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिगो परिचालन में व्यवधान पर राज्यसभा में नोटिस पेश कियाशिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिगो एयरलाइंस के परिचालन में व्यवधान के कारण देश भर के यात्रियों को हो रही गंभीर असुविधा पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। |
Dec 05, 2025 10:08 | स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 को केवल लोकसभा द्वारा पारित किया जाना आवश्यकधन विधेयक के रूप में प्रस्तुत, स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 को केवल लोकसभा द्वारा पारित किया जाना आवश्यक है। उच्च सदन के पास ऐसे विधेयक पर अपनी सिफ़ारिशें देने के लिए 14 दिन का समय है, जिसे लोकसभा स्वीकार भी कर सकती है और नहीं भी। 'स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर' नामक इस विधेयक के तहत, केंद्र उन सभी लोगों पर कर लगाने का प्रस्ताव रखता है जिनके पास पान मसाला बनाने की मशीनें लगी हैं। इन मशीनों में फिल एंड सील मशीनें और पाउच, टिन या अन्य कंटेनरों में पान मसाला भरने वाली पैकिंग मशीनें शामिल हैं। |
Dec 05, 2025 10:06 | Parliament Session Live: लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 पेश होगासंसद के शीतकालीन सत्र के पाँचवें दिन, लोकसभा स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 पर आगे विचार और पारित होने के लिए विचार करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (4 दिसंबर, 2025) को स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 पेश किया, जिससे संसद के शीतकालीन सत्र के लिए केंद्र के सुधार एजेंडे की शुरुआत हुई। इस विधेयक में भारत के 'स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा' के वित्तपोषण के लिए 'पान मसाला निर्माण में स्थापित मशीनों या अन्य प्रक्रियाओं' पर उपकर लगाने का प्रस्ताव है। |
अन्य न्यूज़











