Ranchi के बार में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दी जानकारी

Ranchi bar
प्रतिरूप फोटो
creative common

रांची के एक बार में डिस्क जॉकी (डीजे) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गया से पकड़ लिया गया है। यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है। घटना का एक ‘सीसीटीवी फुटेज’ सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है।

रांची । झारखंड की राजधानी रांची के एक बार में डिस्क जॉकी (डीजे) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी को गया से पकड़ लिया गया है। यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है। घटना का एक ‘सीसीटीवी फुटेज’ सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति बहुत नजदीक से डीजे के सीने में गोली मार देता है। वीडियो में दिख रहा है कि बार में प्रवेश करने के दौरान केवल हॉफ पैंट पहने आरोपी का चेहरा ढका है और उसके हाथ में राइफल है। ‘डिस्क जॉकी’ वह व्यक्ति होता है जो श्रोताओं के लिए रिकॉर्ड किया गया पॉप या नृत्य संगीत बजाता है। 

पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी भाग गया। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी संदीप प्रमाणिक के रूप में हुई। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आरोपी को गया से पकड़ लिया गया है। उसे रांची लाया जाएगा और गोलीबारी के सही कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत पूछताछ की जाएगी।’’ एसएसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार के गया में है। 

इसके बाद तुरंत एक टीम भेजी गई और आरोपी को सोमवार को पकड़ लिया गया।’’ आरोपी की पहचान रांची निवासी अभिषेक सिंह उर्फ विकी के रूप में हुई है। एसएसपी ने कहा कि यह घटना करीब आधी रात की है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पता चला कि रात करीब साढ़े दस बजे बार में आरोपी समेत ग्राहकों और बाउंसरों के बीच मारपीट हुई थी। एसएसपी ने कहा कि रात करीब 1.18 बजे डीजे बार के ठीक बाहर एक लिफ्ट के पास खड़ा था और टैक्सी का इंतजार कर रहा था। एसएसपी ने कहा कि इसी दौरान आरोपी दूसरी मंजिल पर स्थित बार से आया और लिफ्ट के बाहर खड़े डीजे के सीने में गोली मार दी। उन्होंने कहा कि वारदात में इस्तेमाल राइफल बरामद कर ली गई है। 

एसएसपी ने कहा कि आरोपी पेशे से एक व्यापारी है, जिसके पास कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट कंपनी की एजेंसियां ​​हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास दो वाहन हैं जिनका भागने में इस्तेमाल किया गया। इन दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में अभिषेक के तीन दोस्तों प्रतीक, मोहम्मद समीरुद्दीन और मृत्युंजय से भी पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़