Jammu-Kashmir में आम चुनाव के दौरान नकदी, शराब और मादक पदार्थों समेत 95 करोड़ रुपये की जब्ती

narcotics
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की पांच लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नकदी और मुफ्त की शराब समेत 95 करोड़ रुपये की जब्ती की। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान के साथ ही जम्मू-कश्मीर की सभी सीट पर मतदान संपन्न हो गया।

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की पांच लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नकदी और मुफ्त की शराब समेत 95 करोड़ रुपये की जब्ती की। शनिवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान के साथ ही जम्मू-कश्मीर की सभी सीट पर मतदान संपन्न हो गया। यहां निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर की तीन सीट पर मतदान के दशकों पुराने रिकॉर्ड टूट गए जबकि इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कुछ उम्मीदवारों ने पैसे, शराब और मुफ्त की चीजों से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास भी किया। 

अधिकारियों ने कहा, “लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से हमने वस्तुओं और नकदी समेत 94.797 करोड़ रुपये की जब्ती की।” उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पैसे और मुफ्त की वस्तुओं का इस्तेमाल रोकने में सबसे सक्रिय भूमिका पुलिस ने निभाई और 90.83 करोड़ रुपये की जब्ती की। अधिकारियों ने कहा, “विभिन्न विभागों ने नकदी, शराब, मादक पदार्थ और अन्य मुफ्त चीजें जब्त कीं। पुलिस ने 90.831 करोड़, आयकर विभाग ने 42 लाख, आबकारी विभाग ने 1.01 करोड़ स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने 2.32 करोड़ रुपये की जब्ती की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़