Gurugram में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Gurugram
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

गुरुग्राम में नशे की हालत में दो लोगों ने रेहड़ी-पटरी लगाने वाले एक व्यक्ति की बहस के बाद हत्या कर दी। शहर के सेक्टर-53 थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सुमित और आकाश बीती रात शराब पीकर पार्टी कर रहे थे। तभी वजीराबाद बाजार के पास उन्होंने रेहड़ी वाले अरविंद (32) की बहस के बाद हत्या कर दी।

गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम में नशे की हालत में दो लोगों ने बहस के बाद रेहड़ी-पटरी लगाने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुमित (20) और आकाश (23) मंगलवार रात पार्टी कर रहे थे और शराब पी रहे थे, तभी रात करीब साढ़े दस बजे वजीराबाद बाजार के पास उनके और रेहड़ी वाले अरविंद (32) के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। 

पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान दोनों लोगों ने अरविंद के सिर पर कांच की बोतल मार दी और वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई जहां उसने दम तोड़ दिया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने दोनों आरोपियों को आगरा के उनके पैतृक गांव चौखड़ा से गिरफ्तार कर लिया। अरविंद की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बाजार के पास उसकी गोलगप्पे की दुकान थी। पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़