Uttar Pradesh : आगरा में दो भाइयों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत, दूसरा घायल

Uttar Pradesh
प्रतिरूप फोटो
Pixabay
Prabhasakshi News Desk । Mar 9 2025 1:42PM

आगरा जिले के बसौनी इलाके में पड़ोसियों ने एक विवाद के बाद कथित रूप से चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके भाई को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को चुन्नीपुरा गांव में हुई।

आगरा (उत्तर प्रदेश) । आगरा जिले के बसौनी इलाके में पड़ोसियों ने एक विवाद के बाद कथित रूप से चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके भाई को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को चुन्नीपुरा गांव में हुई। उनके मुताबिक, रामलाल और पड़ोस में रहने वाले उसके भतीजों अमरचंद और सूरज के बीच विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश करने पर देव सिंह (27) और उसके भाई रामवीर पर हमला किया गया।

सिंह की मां शीला ने बताया कि उसके दोनों बेटों पर चाकुओं से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस आयुक्त वीरेंद्र ने बताया कि रामलाल, अमर चंद और सूरज ने दोनों भाइयों देव सिंह और रामवीर पर चाकुओं से हमला किया जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देव की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं तथा पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़